सुरक्षाबल और नक्सलियों में भिड़ंत, 7 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दहशत का पर्याप्त बने नक्सलियों का सुरक्षाबलों से भिड़त हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। गुरुवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए। अभी भी सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं। इस समय छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एसओजी, डीआरजी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और कोबरा कमांडो मिलाकर करीब एक हजार जवानों की टीम ऑपरेशन चला रही है। बीते दिनों कांकेर, बस्तर और बीजापुर में भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं सुरक्षाबलों के कुछ जवान भी घायल हुए थे। इसी बीच नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही टीम ने गुरुवार को इनपुट के आधार पर दंतेवाड़ा में नक्सलियों को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के दंतेवाड़ा में होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली थीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की मूवमेंट देख जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
बढ़ सकता है नक्सलियों की मौत का आंकड़ा
फायरिंग होते देख जवान सतर्क हो गए और अपनी-अपनी पोजिशन ले ली। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मौके पर ही सात नक्सली ढेर हो गए। वहीं 10 से 12 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।