12वीं की छात्रा ने सिरमौर चौराह फ्लाईओव्हर से लगाई छलांग

बुधवार की सुबह बड़ी घटना हो गई। पीके स्कूल की 12वीं की एक छात्रा ने सिरमौर चौराहा फ्लाई ओव्हर से छलांग लगा दी। आसमान के लोगों ने तुरंत छात्रों को अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12वीं की छात्रा ने सिरमौर चौराह फ्लाईओव्हर से लगाई छलांग

अमहिया पुलिस जांच में जुटी, कारणों का पता लगा रही
रीवा । शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर ब्रिज से एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से छलांग लगा दी। घटना के बाद ब्रिज के नीचे मौजूद ऑटो चालकों ने आनन फानन में छात्रा को उठाया और पुलिस के मदद से घायल छात्रा को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल घायल छात्रा मीनू कोरी पुत्री मुन्नूलाल कोरी 17 वर्ष निवासी शिवनगर का उपचार एसजीएमएच में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक छात्रा ने घटना के कारणों की जानकारी नहीं दी है। बताया गया कि छात्रा पीके स्कूल में  कक्षा 12वीं में अध्यनरत थी। छात्रा के ओव्हरब्रिज से गिरते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई थी। हालांकि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद अमहिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा के इस आत्मघाती कदम के बाद पुलिस अब कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है, फिलहाल पुलिस घायल छात्रा के पूरी तरह स्वस्थ्य होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पुलिस पूछताछ में घटना की सच्चाई सामने आएगी। अमहिया पुलिस पूरी गंभीरता से घटना की जांच में जुटी हुई है।