अर्धनग्न कर युवक को पीटने वाला लिपिक निलंबित, वैश्य महासम्मेलन ने भी घेरा कलेक्ट्रेट

युवक को अर्धनग्न कर पीटने वाले लिपिक की गिरफ्तारी के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई की है। जेडी ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर लिपिक को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक फरार चल रहा है।

अर्धनग्न कर युवक को पीटने वाला लिपिक निलंबित, वैश्य महासम्मेलन ने भी घेरा कलेक्ट्रेट
file photo

मारपीट में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

vindhyabulletin.comरीवा।ज्ञात हो कि लिपिक जवाहर सिंह सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज हनुमना का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें जवाहर सिंह एक व्यक्ति को अर्धनग्न कर जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हनुमना थाना में लिपिक के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 342, 500, 508, 34, 64ई एवं 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर जेडी के पास कार्रवाई के लिए भेजा था। जेडी रीवा ने लिपिक जवाहर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में जवाहर सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जवा नियत किया गया है।
तीन के खिलाफ दर्ज है मामला
युवक को अर्धनग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें मुख्य आरोपी जवाहर सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक और आरोपी को पकडऩे में पुलिस ने सफलता पाई है। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

वैश्य महासम्मेलन ने कलेक्ट्रेट घेरा
पिपराही गांव में रहने वाले जयप्रकाश गुप्ता को गांव के ही जवाहर सिंह गौड़ ने घर में हाथ पैर बांधकर पीटा था। इस मामले को लेकर वैश्य महासम्मेल ने घटना की घोरनिंदा की है। इस घटना की वैश्य महासम्मेलन ने घोर निंदा की है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का भी घेराव किया गया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मारपीट करने वाले शासकीय कर्मचारी जवाहर सिंह को सेवा से बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा उनकी मांग है कि गुप्ता परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, केके गुप्ता, राजकुमार ताम्रकार,  नरेन्द्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष लवकुश गुप्ता, शिव प्रसाद प्रधान, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।