शिक्षा विभाग में अव्यवस्था भारी, शिक्षक वेतन के लिए परेशान

शिक्षा विभाग के कार्यालयों में की अव्यवस्थाएं नहीं सुधर नहीं है। अव्यवस्थाओं का शिकार शिक्षक हो रहे हैं। वेतन तक के लिए परेशान होना पड़ रहा है। 10 जुलाई हो गई लेकिन गंगेव ब्लाक के शिक्षकों का वेतन उनके खाते में नहीं पहुंच पाया। इस पर शिक्षक संगठनों ने घोर आपत्ति जताई है।

शिक्षा विभाग में अव्यवस्था भारी, शिक्षक वेतन के लिए परेशान
file photo


रीवा। सातवें वेतनमान के एरियर की चतुर्थ किश्त का भुगतान जिले के कई संकुलों में अभी भी नहीं हुआ है। जिससे अध्यापकों में भारी असंतोष व्याप्त है , जबकि स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल ने कड़े निर्देश जारी कर 31 मई तक आवश्यक रूप से सातवें वेतनमान के एरियर की चतुर्थ किश्त भुगतान के निर्देश दिए थे। इस संबंध में शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रोदय मिश्रा ने बताया कि सबसे दयनीय स्थिति गंगेव ब्लॉक की है। जहां एरियर तो दूर अभी तक महीने का वेतन भी नहीं भुगतान किया गया है। जिससे अध्यापक शिक्षकों के बच्चों की फीस लोन की किश्त कई तरह की परेशानियां हो रही है । उन्होंने बताया कि पांच मिनट देर होने पर कठोर कार्यवाही करने वाले अधिकारी वेतन एरियर भुगतान न होने पर कार्यवाही क्यों नहीं करते । अगर किसी प्रकार अनुनय विनय से एरियर ट्रेजरी तक पहुंच भी जाता है तो ट्रेजरी में भी आपत्ति से फिर वापस हो जाता है। अब क्या वेतन और एरियर में भी चढ़ोत्तरी लगेगी। संघ के चन्द्रोदय मिश्रा, रामाधार द्विवेदी, अरविंद सिंह, मृगेन्द्र सिह ,आर बी सिह, रघुवंश तिवारी, कौशलेश चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, अमित द्विवेदी, मनोज मिश्रा, सचिव मिश्रा, आदि ने जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप कर शीघ्र वेतन एरियर दिलाने की मांग की है।