5 राज्यों में आचार संहिता लागू, जानिए कब कहां होंगे मतदान और मतगणना
पांच राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव का एलान कर दिया है। पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
दिल्ली। 7 नवंबर को मिजोरम में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान होंगे। पहला चरण 7 और दूसरा 17 नवंबर को होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतदान होगा। मप्र में 7 नवंबर को मतदानहोगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मिलोजर में 7 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। कहां कितनी सीटों पर होंगे मतदान
राज्य विस सीटें एससी एसटी
मिजोरम 40 -- 39
छत्तीसगढ़ 90 10 29
मप्र 230 35 47
राजस्थान 200 34 25
तेलंगाना 119 19 12
कहां कितने वोटर हैं
स्टेट कुल वोटर
छग 20380079
मप्र 56136229
मिजोरम 856868
राजस्थान 52680545
तेलंगाना 31732727
राज्यां में पोलिंग स्टेशन
स्टेट पोलिंग स्टेशन
छग 24109
मप्र 64523
मिजोरम 1276
राजस्थान 51756
तेलंगाना 35356
नेताओं को सरकारी सुविधाएं छोडऩी पड़ेंगी
आचार संहिता लागू होते ही नेताओं को सारी सरकारी सुविधाएं छोडऩा पड़ जाएंगे। गाडिय़ों का उपयोग भी प्रतिबंधित हो जाएगा। सरकार के प्रचार प्रसार में लगे वाहन भी अब सड़कों पर दौड़ते नजर नहीं आएंगे। होर्डिंग, पोस्टर सब हटाए जाएंगे। बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के कहीं भी होर्डिंग आदि लगाना प्रतिबंधित रहेगा।
मप्र का चुनावी कार्यक्रम