कलेक्टर ने मतदाताओं से यह की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले भर में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 24 अप्रैल को बीएलओ, राजस्व अधिकारियों तथा अन्य मैदानी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदान की अपील की गई। सभी मतदाता निर्भय होकर तथा दबाव मुक्त होकर निष्पक्षता से मतदान करें।
जिला तथा सिविल अस्पतालों में मतदान कर्मियों के लिए बेड सुरक्षित रखें: कलेक्टर
कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने मतदान एवं मतगणना दिवस में उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तथा सिविल अस्पतालों में मतदान दल के सदस्यों के लिए बेड सुरक्षित रखें। जिससे आपात स्थिति आने पर मतदान दल के सदस्यों तथा सुरक्षा कर्मियों को तत्काल उपचार सहायता मिल सके। प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर को सामान्य रोगों के प्राथमिक उपचार की दवाओं की किट उपलब्ध कराएं। सभी मतदान दलों को भी सामान्य रोगों के प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाओं का किट सामग्री वितरण के समय उपलब्ध कराएं। मतदान दिवस में विकासखण्ड स्तर तथा सेक्टर में उपचार दल तैनात रहेंगे। इनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं तथा आवश्यक उपकरण अवश्य रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसरों से समन्वय बनाकर पर्याप्त संख्या में उपचार दल तैनात कराएं।