गलत आदेश करने वाले जवा नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने हटाया

बटनवारा के मामले में फंसे जवा नायब तहसीलदार पर गाज गिरने से पहले ही उन्हें हटा दिया गया। कलेक्टर ने आदेश जारी कर जवा नायब तहसीलदार सहित चार लोगों को इधर से उधर किया गया है। उमेश कुमार तिवारी को खटखरी हनुमना भेज दिया गया है।

गलत आदेश करने वाले जवा नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने हटाया
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि ग्राम बरौहा तहसील के जवा का एक मामला जवा नायब तहसीलदार के पास पहुंचा था। काशी प्रसाद पाण्डेय पिता आनंद प्रसाद पाण्डेय निवासी बरौहा तहसील जवा की अराजी नंबर 31 रकवा 0.145 हेक्टेयर जमीन बहुत पहले खरीदी थी। इसका नामांतरण भी वर्ष 1980 मे किया गया था। तब से आवेदक उक्त भूमि का अकेला भूमि स्वामी था। खसरा में भी नाम दर्ज रहा है। इसी भूमि पर  एक व्यक्ति ने बटवारा करने का आवेदन तहसील वृत्त अतरैला जवा में गैर कानूनी रूप से दिया था। इसमें आवेदक ने आपत्ति की थी। सही कार्यवाही न किए जाने पर आवेदक ने न्यायालय कलेक्टर के समक्ष पीठीसीन धिकारी उमेश तिवारी तहसीलदार वृत्त अतरैला तहसील जवा के विरुद्ध शिकायत प्रस्तुत की। इसमें कलेक्टर ने प्रकरण दर्ज कर 23 मई 2023 को मांग पत्र जारी कर उक्त पीठासीन अधिकारी से जांच प्रतिवेदन व प्रकरण मंगाया था। पीठासीन अधिकारी ने न्यायालय कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कर प्रकरण में उसी दिनांक 23 मई 2023 को अंतिम आदेश जारी कर दिया। इसके संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार वृत्त अतरैला उमेश तिवारी के विरुद्ध अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही व आदेश की अवहेलना की जाकर स्वेच्छाचारिता बरतने का दोषी माना। पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही का आदेश कलेक्टर ने जारी किया। इस आदेश पर कार्रवाई होने के पहले ही कलेक्टर ने जवा के नायब तहसीलदार को स्थानांतरित कर दिया है। उमेश कुमार तिवारी को खटखरी हनुमना का नायब तहसीलदार बनाया है। इसके अलावा  राजेश तिवारी सहायक अधीक्षक भू अभलेख को प्रभारी तहसीलदार हुजूर ग्रामीण, लालाराम सूर्यवंशी प्रभारी नायब तहसीलदार को वृत्त अतरैला तहसील जवा में पदस्थ किया गया है।