बैकुण्ठपुर में कॉलेज खुलना तय, दो संकाय से होगी शुरुआत, पद स्वीकृत

बैकुण्ठपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां कॉलेज खुलना तय हो गया है। सरकारी महाविद्यालय की स्थापना का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इसके लिए शासन स्तर पर कवायद जारी है। मप्र शासन उच्च शिक्षा ने बैकुण्ठपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए 22 शैक्षणिक व 22 अशैक्षणिक कुल 44 पद स्वीकृत कर दिए हैं। विज्ञान और कला संकाय से शुरुआत होगी। अगले सत्र से इस कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

बैकुण्ठपुर में कॉलेज खुलना तय, दो संकाय से होगी शुरुआत, पद स्वीकृत
file photo

रीवा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने विगत वर्ष सिरमौर विधानसभा के बैकुण्ठपुर क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय स्थापना की घोषणा की थी। इसके बाद कुछ कागजी कार्यवाही भी हुई लेकिन सब ठँडे बस्ते में चला गया। अब चुनावी साल में मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा को पूरा करने फिर से कागजी कार्यवाही श्ुारु हो गई है। एडी रीवा द्वारा पूर्व में भेजी गई जानकारी में बताया गया था कि चिन्हित स्थान से 20-30 किलोमीटर की परिधि में कोई अन्य सरकारी महाविद्यालय नहीं है, जबकि निजी महाविद्यालय हैं। शासन ने विभाग ने महाविद्यालय स्थापना के मापदण्ड पूर्ति करने अन्य जानकारी एडी रीवा से चाही है। इसमें मुख्य रुप से प्रस्तावित स्थल की परिसीमा क्षेत्र अंतर्गत कितने सरकारी व निजी विद्यालय हैं, जहां कक्षा 12वीं के छात्र अध्ययनरत् हैं। इन विद्यालयों में 12वीं के छात्रों की संख्या न्यूनतम 500 होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य मापदण्डों का मूल्यांकन किया जाना है।
अभी 16 कॉलेज हैं संचालित
अभी जिले में 16 सरकारी महाविद्यालय संचालित हंै। ऐसे ही, एडी रीवा क्षेत्र अर्थात् रीवा व शहडोल सम्भाग अंतर्गत 73 सरकारी महाविद्यालय हैं। अगले सत्र तक शासन कुछ और नवीन महाविद्यालयों की स्थापना कर सकती है। ऐसा होने पर एडी रीवा क्ष्ेात्र अंतर्गत सरकारी महाविद्यालयों की संख्या में और इजाफा होना तय है। नवीन महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही शासन द्वारा नवीन पद भी स्वीकृत किये जा रहे हैं।