कॉलेजों को नहीं मिल रहे छात्र, 10.18 लाख सीटें हैं और पंजीयन हुए सिर्फ 2.17 लाख

सरकारी और निजी कॉलेजों को छात्र नहीं मिल रहे हैं। 10.18 लाख सीटें इन कॉलेजों में है लेकिन प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम है। सिर्फ 2.17 लाख छात्रों ने ही अब तक प्रवेश के लिए पंजीयन कराया है जो बेहद कम है। वहीं पीजी की भी यही हालत है। छात्र पंजीयन संख्या नहीं बढऩे से फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग को सीट आवंटन की तिथि में बदलाव करना पड़ा। अभी विभाग पंजीयन के लिए थोड़ा और इंतजार करेगा।

कॉलेजों को नहीं मिल रहे छात्र, 10.18 लाख सीटें हैं और पंजीयन हुए सिर्फ 2.17 लाख
file photo

अब तक सिर्फ 32 हजार छात्रों ने ही लिया प्रवेश, 1.46 लाख दस्तावेजों का हुआ सत्यापन
भोपाल। प्रदेश के 1311 सरकारी और निजी कालेजों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की 10.18 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक 2.17 लाख पंजीयन हुए हैं। सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत स्नातक (यूजी) के लिए 1.75 लाख पंजीयन हुए हैं और 1.46 लाख दस्तावेजों का सत्यापन कराकर प्रवेश के लिए पात्र हो गए हैं। इनमें से अब तक 32 हजार ने प्रवेश लिया है। वहीं अब तक स्नातकोत्तर (पीजी) के लिए 41 हजार ने पंजीयन कराए हैं। पीजी के लिए सीट का आवंटन होने वाला था, लेकिन विभाग ने अचानक टाल दिया। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीजी में प्रवेश के लिए आवेदकों को अपना आनलाइन पंजीयन कराने के लिए और अधिक समय दिया गया है। पहले चरण में फिलहाल प्रवेश नहीं होने के बाद दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत पंजीयन की अंतिम तिथि अब 14 जून कर दी गई है। इनके दस्तावेजों का सत्यापन 29 मई से 18 जून तक होगा। दूसरे चरण में सीट आवंटन 22 जून को होना है। आवंटित कालेज में फीस का भुगतान 22 से 29 जून तक किया जाएगा।
यूजी में प्रवेश की संख्या कम
यूजी में भी एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक प्रवेश की संख्या कम है। यूजी में 8.09 लाख सीटों में से 1.25 लाख सीटें आवंटित की गई हैं। पहले चरण में यूजी के लिए तीन जून तक फीस जमा करने का समय दिया गया है।इसके बाद अपग्रेडेशन से सीटें दूसरे चरण में भरी जाएंगी।
पीजी में इस साल 2.08 लाख सीटें
पीजी में प्रवेश में लेकर अब तक हालात काफी खराब हैं। पीजी इस साल 2.08 लाख सीटें हैं। इनमें प्रवेश के लिए अब तक पंजीयन एक तिहाई सीटों पर भी नहीं हो पाई है। अब तक एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं, क्योंकि सीट आवंटन नहीं हुए हैं।अब दूसरे चरण के लिए पंजीयन 14 जून तक होंगे और सीट आवंटन 22 जून को किया जाएगा। कालेज में आनलाइन फीस का भुगतान 22 से 29 जून तक किया जाएगा।