सराहनीय प्रयास: गरीब बच्चों के लिए मातृ शक्तियों ने खोला नि:शुल्क अंग्रेजी मीडियम का स्कूल
रीवा जिला में यह शायद पहली ऐसी स्कूल होगी जो गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई है जो नि:शुल्क शिक्षा देगी। किसी संस्था ने ऐसा पहली मर्तबा कोई सराहनीय प्रयास किया है।
त्योंथर के मझिगवां में शुरू किया गया विद्यालय, गरीबों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा
रीवा। आपको बतादें कि तहसील त्योंथर के ग्राम मझिगवां में देवकीर्ति चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वर्गीय बैद्यनाथ कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य की स्मृति में बैद्यनाथ स्कूल ऑफ एक्सीलेंड का शुभारंभ किया गया है। इस विद्यालय का उद्देश्य गरीब और असहाय बच्चों को नि:शुल्क , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। सीबीएसई पैटर्न पर आधारित इस अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की स्थापना उन गरीब बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिन्हें आर्थिक कारणों से शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस विद्यालय का संचालन देवकीर्ति चेरिटेबल फाउंडेशन की समर्पित मातृ शक्तियों द्वारा किया जाएगा, जो नि:स्वार्थ सेवा भाव से बच्चों को शिक्षित करने में लगी हुई हैं। विद्यालय के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। विद्यालय की स्थापना को ग्राम के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया गया है। इस नि:शुल्क विद्यालय के शुभारंभ से ग्राम मझिगवां सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। सभी ग्रामवासियों ने देवकीर्ति चेरिटेबल फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की है।