कमिश्नर ने किया बालक छात्रावास का निरीक्षण मिली अनियमितता, कलेक्टर ने किया अधीक्षक को निलंबित

कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने मऊगंज में संचालित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया था। छात्रावास में काफी अनियमितताएं मिली थी। रजिस्टर्ड छात्र के अनुसार छात्र भी नहंी मिले थे। छात्र संख्या कम मिली थी। अधीक्षक भी नदारद मिले थे। मामले में कलेक्टर ने जांच कराई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के अधीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

कमिश्नर ने किया बालक छात्रावास का निरीक्षण मिली अनियमितता, कलेक्टर ने किया अधीक्षक को निलंबित

रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज का निरीक्ष्ण किया था। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा अनुपस्थित पाए गए थे। संस्था की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज को निर्देशित किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग मऊगंज के कार्यालयीन पत्र क्रमांक/अनुवि अधि/रीडर/2024/1423 मऊगंज दिनांक 7 अगस्त 2024 के द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें अधीक्षक द्वारा शासकीय कार्य में अनियमितता और छात्रावास संचालन में लापरवाही सामने आई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा अधीक्षक अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा के निलंबन पश्चात ऋषिकेश पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक, अधीक्षक अनुसूचित जाति नवीन जूनियर बालक छात्रावास मऊगंज को अधीक्षक अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


छात्रावास में कम बच्चे मिलने पर जताई थी नाराजगी
इसके बाद कमिश्नर ने मऊगंज में अनुसूचित जनजाति पोस्टमैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में 9 बच्चों के नाम दर्ज मिले जबकि केवल एक बच्चा उपस्थित पाया गया। कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक को छात्रावास की क्षमता के अनुसार बच्चों को छात्रावास में प्रवेश कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार तथा छात्रावास की साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर ने मऊगंज सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से पठन-पाठन व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, उपायुक्त डीएस सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर ने किया था स्कूल का निरीक्षण
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने रीवा और मऊगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। कमिश्नर ने मनगवां तहसील के ग्राम जरहा में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थित बहुत कम पाई गई। कमिश्नर ने शिक्षकों और बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित शिक्षकों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को रोचक तरीके से शिक्षा दें। हर माह पाठ्यक्रम के अनुसार लेसन प्लान बनाएं। उसके अनुरूप कक्षाएं संचालित करें। स्कूल की प्रमुख दीवार में मध्यान्ह भोजन का चार्ट अंकित कराएं। निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण कराएं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल कराएं। इसके बाद कमिश्नर ने आरोग्य केन्द्र जरहा का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने आरोग्य केन्द्र में उपचार करा रहे निमोनिया से पीडि़त बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए।


स्कूल निरीक्षण में कमिश्नर ने बच्चों से सुने पहाड़े
कमिश्नर बीएस जामोद ने सिंगरौली जिले के भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालय दुधमनिया का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने शासकीय माध्यमिक स्कूल गुलहरिया का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली। कमिश्नर ने बच्चों से पाठ्य वाचन कराया तथा पहाड़े सुने। कमिश्नर ने माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाए। स्कूल परिसर में स्वसहायता समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार किया जा रहा था। कमिश्नर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से मध्यान्ह भोजन के मीनू, खाद्यान्न आपूर्ति तथा वितरण की जानकारी ली। कमिश्नर ने प्रधानाध्यापक को स्कूल की दीवार में मध्यान्ह भोजन का मीनू दर्ज कराने तथा उसी के अनुरूप भोजन वितरित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००