रीवा में आचार संहिता का हाल: भारी मात्रा में पहुंच रहा विस्फोटक पदार्थ, नौवस्ता पुलिस ने पकड़ा

विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है। फिर भी विस्फोटक रीवा पहुंच रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की शिकायत पर नौवस्ता पुलिस ने सोनौरा खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। यह विस्फोटक यदि अपराधियों के हाथ यह लग जाता तो बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए काफी था। पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रीवा में आचार संहिता का हाल: भारी मात्रा में पहुंच रहा विस्फोटक पदार्थ, नौवस्ता पुलिस ने पकड़ा

रीवा। बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया था कि कंपनी के गेट क्रमांक 11 के समीप अज्ञात लोगों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। इस विस्फोटक का अवैध तरीके से उपयोग खदानों में पत्थर तोडऩे के लिएकिया जाता है। लंबे समय से विस्फोटक यहां पहुंच रहा है लेकिन इन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। एनजीटी के आदेश के बाद 5 हेक्टेयर से बड़ी खदानों में उत्खनन पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद भी चोरी छिपे इन खदानों में क्रेशर संचालक ब्लास्ट कर पत्थर उत्खनन करते हैं। अवैध तरीके से मंगाए गए विस्फोटक का यहां धड़ल्ले से उपयोग होता है। यदि यह विस्फोटक गलत हाथों में लगा तो रीवा के दहलते देर नहीं लगेगी।
गांव में मच जाती बड़ी तबाही
नौवस्ता के आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। आये दिन खनन माफिया विस्फोट करते हैं, जिससे पूरा गांव दहल उठता है। लेकिन जानकारी के बाद भी पुलिस संबंधितों पर कार्रवाई नहीं करती है। जबकि क्षेत्र के कई घरों की दीवार में विस्फोट की वजह से दरार तक पड़ चुकी है।
लीज हो चुकी है निरस्त
सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने बताया कि नौवस्ता में 5 हेक्टेयर जमीन की लीज शासन स्तर से निरस्त हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सक्रिय खनन माफिया यहां पर अवैध रूप से उत्खनन करते हैं। आये दिन विस्फोट कर खदान से पत्थर निकालते हैं। फिर इस पत्थर को क्रशर संचालकों को बेच देते हैं। जिससे हमेशा जान का खतरा बना रहता है।