कांग्रेसी व मनगवां प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, अजाक पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत
मनगवां विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजाक थाना पहुंच कर पुलिसकर्मियों और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की है।
REWA. मनगवां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रत्यासियों के बीच 16 नवंबर की रात्रि अकरिया में हुए वाद विवाद पर अब कांग्रेस से महिला प्रत्यासी रहीं बबिता साकेत ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं के साथ हरिजन थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं। आरोप लगाया गया कि भाजपा प्रत्यासी अपने वाहन में शराब और पैसा लेकर लोगों को बांट रहे थे। इसकी भनक जब उनकों हुई तो कांग्रेस नेताओं के साथ उन्होंने अकरिया में मौके पर पहुंचकर प्रत्यासी सहित वाहन को घेर लिया। करीब दो घंटे तक मौके पर हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। आरोप लगाया गया कि पुलिस शराब और वाहन जप्त करने की बजाय कांग्रेस प्रत्यासी सहित कार्यकर्ताअेां से मारपीट की जिससे उनको चोट पहुंची है। एसपी से भी उक्त घटना की शिकायत कांग्रेसियों ने की है। मामले में नईगढ़ी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया गया। बीजेपी प्रत्यासी सहित पुलिस अधिकारियों की शिकायत कर घटना की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप लगाया गया कि वाहन में शराब लोड थी जिसे जप्त नहीं किया वहीं पुलिस की माने तो वाहन से शराब नहीं मिली थी, बेवजह उनके वाहन को रोका गया जिससे दोनो पक्ष के लोगों को वहां से हटाकर मामला शांत करागया गया था। फिलहाल पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
------------------
मनगवां से कांग्रेस की उम्मीदवार सहित लोगों ने शिकायती आवेदन दिया है, आवेदन को संबंधित थाना जांच के लिए भेजा गया है, जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लोकमन अहिरवार, थाना प्रभारी अजाक