कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, मप्र से 10 नाम फाइनल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 नामों की सूची जारी कर दी है। इसमें मप्र से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए है। सतना, सीधी, मंडला, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों के प्रत्याशी फाइनल कर दिए गए हैं। फिलहाल रीवा से प्रत्याशी का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। भाजपा की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने कुछ नाम क्लीयर कर दिए हैं।

कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, मप्र से 10 नाम फाइनल

छिंदवाड़ा से फिर नकुल नाथ, सीधी से कमलेश्वर को मैदान में उतारा
दिल्ली। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों से पर्दा उठाना शुरू कर दिए हैं। पहले भाजपा ने मप्र के 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए थे। अब कांग्रेस ने पत्ता खोला है। 43 नामों की सूची जारी की है। इसमें मप्र से 10, असम से 12, गुजरात से 7, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन दीव से 1 नाम पर मुहर लगा दी है। मप्र से छिदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही थी लेकिन नकुलनाथ का नाम जारी कर कांग्रेस ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
मप्र से इन्हें मैदान में उतारा गया
कांग्रेस ने मप्र से भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से राजेन्द्र मालवीय, धार राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते, बैतूल से रामूटेकाम को नाम घोषित किया गया है।
---------
लिस्ट देखने के लिए नीचे देखें