कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार वाहन जब्त
प्रत्याशियों ने अभी से नियमों को धता बताना शुरू कर दिया है। नामांकन भरने के बाद ही आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम शुरू हो गया है। ऐसे ही बिना अनुमति के पिकअप वाहन को प्रचार प्रसार में एक कांग्रेस नेता ने दौड़ाया हुआथा। उडऩदस्ता निगरानी दल ने वाहन को पकड़ लिया। चालक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
REWA. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब किसी भी तरह के प्रचार प्रसार से पहले निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेनी जरूरी होगी। इस प्रचार प्रसार में उपयोग होने वाले बैनर, पोस्टर और गाडिय़ों का भी हिसाब देना होगा। बिना अनुमति एक कागज भी प्रत्याशी नहीं बांट पाएंगे। इसके बाद भी देवतालाब कांग्रेस प्रत्याशी नियम तोड़ रहे थे। पुलिस ने बताया कि उडऩदस्ता निगरानी दल बीती रात क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। इसी बीच देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पिकअप वाहन क्रमांक एम 17 जी 0863 को पकड़ा है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पदमेश गौतम का प्राचार किया जा रहा था। उक्त वाहन के पास प्रचार करने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में वाहन को जब्त कर आचार संहिता के उलंघन करने का प्रकरण कायम किया गया है।