कांग्रेस के बागियों ने भाजपा का दामन थाम लिया, पहले इस्तीफा दिया अब पार्टी बदल ली नीलम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है ।कांग्रेस के वफादार पहले बागी हुए अब दूसरी पार्टी में चले गए हैं ।रविवार को सेमरिया में सीएम के कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भी शामिल हैं ।इनके साथ करीब 500 सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम लिया। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोहगौरा, जनपद पंचायत सदस्य दिवाकर द्विवेदी भी साथ चले गए हैं । सेमरिया क्षेत्र में इन तीनों का अच्छा खासा दबदबा है । वोटरों में भी अच्छी खासी पकड़ है । यह नीलम मिश्रा के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
दूध में शक्कर मिल जाती है तो दूध का स्वाद बढ़ जाता है : मुख्यमंत्री
रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सेमरिया जनसभा में कांग्रेस पार्टी के दो बार के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता त्रियुगीनारायण शुक्ल उर्फ भगत, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा और वरिष्ठ नेता दिवाकर द्विवेदी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर 500 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी, मण्डलम के अध्यक्ष, मोर्चा एवं सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अशोक कुशवाहा आम आदमी पार्टी, रमेश पटेल बीएसपी, तेजभान सिंह, लक्ष्मीकांत कांग्रेस, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, बाबूलाल सिंह, रमेश तिवारी, अतुल गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, राजलखन द्विवेदी, संगठन मंत्री रामलखन साकेत, दीपक गुप्ता, सुजीत सेन, सुमन सोनी, अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में सम्मिलित किया। इस अवसर पर जहां मुख्यमंत्री ने सभी का भाजपा में बाहें फैलाकर स्वागत किया और कहा कि दूध में जिस तरह से शक्कर मिल जाती है तो दूध का स्वाद बढ़ जाता है, उसी तरह कांग्रेस के तपे तपाये कार्यकर्ताओं ने मोदी जी कामों और उनके राष्ट्र उत्थान से प्रभावित होकर भाजपा में समाहित हो रहे हैं, उससे पार्टी और मजबूत हो रही है। आप सबने जमीर को गिराकर कांग्रेस में रहना स्वीकार न करके सच्चाई का साथ दिया है और भाजपा में आये हैं। आपका नाम ही बहुत बढ़िया है त्रियुगीनारायण शुक्ला, जो युगो-युगों का ज्ञान रखता है।
रीवा में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 500 कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के समक्ष सेमरिया में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के रीवा जिले के पूर्व अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला (भगत), पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा, पूर्व जनपद सदस्य व युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी ने कांग्रेस के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के 500 नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री ने पार्टी में शामिल होने वालों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया है। भाजपा में शामिल होने वालों में सेमरिया के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आशिफ खान, सेमरिया विधानसभा के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद शुक्ला, पूर्व जिला महामंत्री पूर्णेंद्र द्विवेदी, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुजीत सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. असलम खान, जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी अजीत मिश्रा, आईटी सेल कार्यकारी अध्यक्ष ओम कालेश्वर शुक्ला सहित 7 मंडलम अध्यक्ष, 3 ब्लॉक संगठन मंत्री, दर्जन भर से अधिक सेक्टर अध्यक्ष सहित सेमरिया विधानसभा के 500 से अधिक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं।
---------------------------------