Election2023 :कांग्रेस को इस पार्टी का मिला साथ, मिलकर लड़ेंगी मप्र में चुनाव, इस दिन जारी होगी दूसरी सूची
144 नाम की घोषणा करने के बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जल्द ही दूसरी और शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि दो से तीन दिन के अंदर शेष नामों की भी घोषणा कर देंगे। साथ ही यह भी कहा कि सपा का उन्हें साथ मिला है। दोनों मिलकर बीजेपी को हराएंगे।
भोपाल । 144 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है। हमने 144 सीटों की घोषणा की है। इसमें से 65, 50 से नीचे वाले हैं और 19 महिलाएं हैं। यह जो नाम हमने घोषित करें हैं इसके लिए 4000 लोगों ने आवेदन किया था। सबसे चर्चा करके, सबसे राय लेकर हमने नाम घोषित किये हैं। यह बड़ी चुनौती थी हमारे लिए। बाकी सीटों के उम्मीदवारों के नाम दो-तीन दिन में भी घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का है। ऐसा चुनाव मैंने अपने 45 साल के जीवन में नहीं देखा। यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का प्रश्न बन गया है। चौपट प्रदेश बन गया। शिक्षा स्वास्थ्य सब चौपट हो गई। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है। यहां पैसे दो और काम लो वाला काम चल रहा है । मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है। स्पा के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सपा हमारा साथ दे। भाजपा को अखिलेश यादव भी हराना चाहते हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे खुद कहा कि हम मिलकर बीजेपी को हराना चाहते हैं लेकिन हमारी स्थानीय स्थितियां आड़े आ जाती हैं। वह कहते हैं कि हम आपके कैंडिडेट को भी टिकट दे देते हैं लेकिन हमारा कैंडिडेट सपा से चुनाव नहीं लड़ना चाहता। ऐसी स्थितियां खड़ी हो जाती हैं। असंतुष्ट कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी मुझसे चर्चा में हैं। कोई कुछ कहता है। कोई कुछ कहता है। अंत में मैं उनसे एक ही चीज कहता हूं कि हमें सारी चीज देखनी पड़ती है। जातीय समीकरण देखनी पड़ती है। किसी सीट पर यदि अच्छा कैंडिडेट है और वहां यदि जातीय समीकरण फिट नए बैठता। तो हमें उसे देखना पड़ता है। हमें न्याय करना है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय है। उसे देखते हुए सीट तय करनी होती है। हम एक सीट पर नहीं जाते। हमें पूरा जिला देखना होता है। अब 86 सीट बची हुई है। इसमें 6 सीट छिंदवाड़ा की है। अब लगभग 80 सिम बची है। छिंदवाड़ा की घोषणा नकुल करेंगे। छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा सबसे पहले छिंदवाड़ा में होगी। उसके बाद अन्य सीटों की घोषणा की जाएगी।