लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूते रखने से भड़के कांग्रेसी, पानी और दूध से स्नान कराया
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दोनों कंधों पर किसी ने जूते रख दिए। इसकी भनक लगते ही कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध और पानी से स्नान कराकर शुद्ध किया गया।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया हैै
भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर किसी ने जूते रख दिए। जूते मूर्ति के दोनों कंधों पर रखे गए थे। जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता जमा हो गए। उन्होंने कहा कि जिसने पाकिस्तान को धूल चटाई, जिसने जय जवान-जय किसान का नारा दिया, आज उनकी मूर्ति पर जूतों की माला पहनाई गई। प्रशासन और सरकार सो रही है। पूर्व पीएम की मूर्ति को दूध से नहलाया। घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय और अपमानजनक है। मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे जानकारी मिलने पर गौरव अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव और पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले पूर्व पीएम की मूर्ति पर रखे जूतों को हटाया। इसके बाद पानी और दूध से इसकी सफाई की। नारेबाजी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कमिश्नर कार्यालय के सामने उनकी मूर्ति पर कैसे कोई जूते चढ़ा गया, शर्म की बात है। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने करन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि अरोपी ने नशे में धुत होकर कृत्य को अंजाम दिया था।
हेड कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस ने घेरा
प्रदेश कांग्रेस ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दावा किया जा रहा हैं कि ये एक हेड कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो है। ट्वीट में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सत्ता के संरक्षण में चरम पर है। इन पर कार्यवाही नहीं होने से भाजपाई गुंडों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले की खारवा कला चौकी के प्रधान आरक्षक कमल वाघेला के साथ महिदपुर के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के नजदीकी लोगों ने निर्ममता से जान से मारने की नीयत से मारपीट की। पुलिसकर्मी वाघेला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, आपको आपके असफल गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए। वे भाजपा नेताओं और उनके संबधियों की गुंडागर्दी रोकने में अक्षम हैं।