बिजली को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, कार्यालय में दिया धरना
कांग्रेस ने शुक्रवार को बिजली कटौती और बढ़े हुए बिल को लेकर हल्ला बोला। एसई कार्यालय के बाहर धरना दिया। कांग्रेस ने विद्युत विभाग को चेतावनदी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
रीवा। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा रीवा शहर में स्थिति अधीक्षण यंत्री कार्यालय में घेराव व प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी गयी कि आज का धरना केवल सांकेतिक है यदि विभाग द्वारा मनमानी जारी रही तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन खड़ा करेगी। धरना प्रदर्शन के उपरान्त अधीक्षण यंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के महामंत्री शिवप्रसाद प्रधान, कविता पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा, संगठन मंत्री सज्जन पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा, अखिलेश द्विवेदी, शिवेन्द्र सिंह गुड्डा, कार्यालय प्रभारी सुरेश वर्मा, नारेन्द्र सिंह तिवारी, रमा दुबे, सत्या द्विवेदी, मनीष नामदेव, नरेश गुप्ता, अशोक पटेल झब्बू, मुस्तहाक खांन, सत्यनारायण तिवारी, गोविन्ददास तिवारी, जी.पी. त्रिपाठी, अर्चना द्विवेदी, तारा त्रिपाठी, के.के. गुप्ता, रफीक मनिहार, राजेन्द्र तिवारी आदि ने संबोधित किया।