ऑटो में लोड नशीली सिरप की खेप पकड़ाई, एक गिरफ्तार

चाकघाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नशीली सिरप की बड़ी खेप को जब्त किया है। ऑटो में लोड 220 शीशी नशीली सिरप मिली है। साथ ही एक आरोपी भी हाथ लगा है। यह कार्रवाई प्रयागराज हाइवे पर की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भागने में भी सफल रहा।

ऑटो में लोड नशीली सिरप की खेप पकड़ाई, एक गिरफ्तार
file photo

रीवा। बताया गया है कि चाकघाट पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुराने टोलनाका के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से ऑटो क्रमांक एमपी 17 आर 9582 गुजरा। पुलिस ने ऑटो की तलाशी लिया तो उसमें 220 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। ऐसे में चालक सतेन्द्र हरिजन पुत्र तेजभाना हरिजन 21 वर्ष निवासी अमिलकोनी थाना चाकघाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका साथी सुनील उर्फ गुड्डू केशरवानी पुत्र सुशील निवासी अमिलकोनी फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
-----------
पोस्ट ऑफिस से पलक झपकते पार हो गई बाइक
शहर के सबसे व्यस्ततम सिरमौर चौराहा में स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय से पलक झपकते बाइक चोरी हो गई है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई है। पीडि़त ने अमहिया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहुल चतुर्वेदी पुत्र विष्णुकांत चतुर्वेदी निवासी बजरंग नगर अपने बाइक क्रमांक एमपी 17 एमएफ 2179 से किसी काम के चलते सिरमौर चौराहा स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस कार्यालय पहुंचा था। जहां वह बाइक खड़ा कर भीतर गया। कुछ देर बाद बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। इसके बाद उसने  आसपास के क्षेत्र में बाइक की तलाश किया, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया। ऐसे में वह अमहिया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है।