24 दिसंबर को होगा विवि में दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे शामिल

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अपना 11 वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। 24 दिसंबर को आयोजन की तैयारी है। समारोह में मप्र के राज्यपाल शामिल होंगे। राज्यपाल के हाथों में 48 छात्रों को स्वर्ण पदक किया जाएगा। दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

24 दिसंबर को होगा विवि में दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे शामिल
file photo

रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय मेें आगामी 24 दिसम्बर को 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में वर्ष 2022, 2023 के मिलाकर 48 उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। ऐसे ही, वर्ष 2022, 2023 के 47 उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा। इसके अलावा, वर्ष 2022, 2023 के 12 उत्कृष्ट छात्रों दानदाताओं के नाम के स्वर्ण पदक दिये जायेंगे। छात्रों को यह सम्मान समारोह की अध्यक्षता करने वाले प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल के हाथों प्राप्त होगा। राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल केे पहुँचने की सहमति संबंधी सूचना भेज दी है।
इस समारोह में छात्र परम्परागत पोशाक पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के ड्रेसकोड सहित अन्य गतिविधियों हेतु सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, गोल्डन ब्राउन जैकेट व पीली पगड़ी पहनेंगे। इसी तरह छात्राएं सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद साड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट एवं पीली पगड़ी पहनेंगी। विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों से अव्वल अंक लेकर स्नातकोत्तर कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। जबकि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। इस समारोह में 2021-22 के एमफिल परीक्षा उत्तीर्ण धारक  व सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र भाग लेंगे। साथ ही 1 दिसम्बर 2022 से लेकर 12 दिसम्बर 2023 के बीच पीएचडी अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को भी राज्यपाल द्वारा उपाधि दी जायेगी।
आज से शुरू होगा पूर्वाभ्यास
बताया गया कि जो छात्र कुलपति स्वर्ण पदक व स्वर्ण पदक के लिए नामांकित हुए हैं, उनके लिए 21 दिसम्बर से अभ्यास सत्र आरम्भ होगा। इस अभ्यास सत्र में वह छात्र भी लेंगे, जिन्होंने समारोह में भाग लेने ऑनलाइन पंजीयन आवेदन किया है। ऐसे पंजीकृत छात्रों हेतु 21, 22, 23 दिसम्बर को पूर्वाभ्यास का आयोजन विश्वविद्यालय के पं शम्भुनाथ शुक्ल सभागार में होगा। इस पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी ही मुख्य समारोह में शामिल हो सकेंगे। समारोह में पहने जाने वाले परिधान विश्वविद्यालय में लगने वाले स्टॉल से नियत शुल्क देकर छात्र उक्त दिनांक को प्राप्त कर सकेंगे।
विवि भवन को सजाया जाएगा
विश्वविद्यालय ने समारोह तैयारी को लेकर 20 समितियों का गठन कर दिया है। साथ ही विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर कुलपति ने आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। भवन की साज-सज्जा हेतु विश्वविद्यालय के यंत्रियों को निर्देशित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की परम्परा होती है। इस समारोह में विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण व पीएचडी पूर्ण कर चुके छात्रों को उपाधि दी जाती है। इसके अलावा विश्वविद्यालय विशेष सेवा के लिए किसी समाजसेवी, शिक्षाविद् को मानद उपाधि व डी.लिट की उपाधि भी देता है। हालांकि इस 11वें दीक्षांत समारोह में किसी विभूति को मानद उपाधि नहीं दी जा रही है। समारोह को लेकर आगामी 23 दिसम्बर को कार्यपरिषद की बैठक होगी।
अब तक 10 दीक्षांत हुए
रीवा विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह 1975 के लगभग आयोजित हुआ था। उसके बाद से 10 दीक्षांत समारोह अब तक हो चुके हैं। तीन वर्ष पहले फरवरी 2019 में सातवां दीक्षांत समारोह हुआ था, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की थी। इसके उपरांत जनवरी 2020 में हुए आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने की। फिर 6 दिसम्बर को हुए नौवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता वर्तमान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ही की थी। तत्पश्चात 12 दिसम्बर 2022 को हुए 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। अब 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता का दायित्व भी प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल निभायेंगे।