रीवा में खुलेआम बिक रही कफ सिरप, वीडियो हुआ वायरल

एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । एक महिला खुलेआम कफ सिरप बेचती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो रीवा के धोबिया टंकी वार्ड 28 का बताया जा रहा है।

रीवा। रीवा में हर दिन पुलिस अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी करने वालों को पकड़ रही है। हजारों की संख्या में और बड़ी मात्रा में कफ सिरप पकड़ी जा रही है ,लेकिन इसके अवैध विक्रय पर रोक नहीं लग पा रही। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है एक महिला खुलेआम घर के बाहर बैठकर कफ सिरप बेच रही है। यह वीडियो रीवा के धोबिया टंकी वार्ड क्रमांक 28 का बताया जा रहा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला हाथ में रुपए लेने के बाद ही कफ सिरप की शीशी ग्राहक को दे रही है। पीछे एक मकान दिख रहा है जो बहुत ही आलीशान नहीं है। ना ही मेडिकल स्टोर की दुकान ही दिख रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है यह कारोबार अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। 

नोट- इस वायरल वीडियो की विंध्य बुलेटिन पुष्टि नहीं करता। खबर वायरल वीडियो के आधार पर है।