1.42 लाख की कफ सिरप पकड़ाई, स्विफ्ट कार से हो रही थी तस्करी

बैकुंठपुर पुलिस ने एक लग्जरी कार की जांच की तो होश उड़ गए। कार में नशीली कफ सिरप की पेटियां लोड थी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ है। तालाश जारी है।

1.42 लाख की कफ सिरप पकड़ाई, स्विफ्ट कार से हो रही थी तस्करी

रीवा।  थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि रविवार की रात्रि  मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि लालगांव से बैकुण्ठपुर तरफ एक स्विफ्ट कार से नशीली कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुएु क्योटी मोड़ पर पहुचकर घेरावंदी की गई। इसी बीच एक सफेद रंग की कार आते दिखी। चालक ने पुलिस को देख कार की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिस की। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। जिसके बाद सकरी गली में कार सवार बदमाश कार छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली जहां पुलिस को सात पेटी अैवध नशीली कफ सिरप मिली जिसकी कीमत करीब एक लाख बयालिस हजार रुपए बताई गई है।
यूपी से पहुंच रही खेप
नशीली कफ सिरप की खेप लगातार यूपी के रास्ते जिले में पहुंच रही है। बताया गया कि पकड़ी गई कार में 7 पेटी में 840 शीशी नशीली कफ सिरप मिली है। इसके साथ ही कार में दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए है। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 21, 22 एन. डी. पी. एस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध की है वहीं अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।