पार्षद ने दुकानदार को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, दोनों पक्ष पहुंचे थाना, मामला दर्ज
सोशल मीडिया में एक मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद एक दुकानदार से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पार्षद के साथ कई और भी लोग हैं। दुकानदार को जमकर पीटा गया। इसके बाद मारपीट का यह मामला सिविल लाइन थाना पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा स्थित काम्पलेक्स में कपड़ा व्यापारी के साथ मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद और उनके साथियों ने मारपीट की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में दोनों पक्ष से शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ढेकहा स्थित भाजपा अटलकुंज कार्यालय के ठीक पहले स्थित काम्पलेक्स में शिवानी गारमेंट्स के संचालक के साथ भाजपा पार्षद संजय सिंह संजू के साथियों ने मारपीट की इसके बाद पार्षद भी वायरल वीडियो में मारपीट करते नजर आए। पीडि़त दुकान संचालक गौरव अग्रवाल ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त घटना के बाद पार्षद ने भी व्यापारी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसलिए बढ़ा विवाद
पीडि़त दुकान संचालक गौरव ने बताया कि वो पिछले 15 वर्ष से उक्त काम्पलेक्स में शिवानी गारमेंट्स के नाम से कपड़ा दुकान संचालित करते आ रहे है। आरोप लगाया गया कि पार्षद द्वारा दुकान के सामने गुमटिया लगवा कर पैसा वसूला जाता है। दुकानदार ने इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी। बीते दिन पार्षद सहित उनके साथियों ने दुकानदार के बोर्ड को लेकर विवाद शुरू कर दिया और बोर्ड उठाकर फेंक दिया। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उनके साथ पार्षद सहित उनके साथियों ने मारपीट की। शिकायत करने पर धमकी देने का आरोप दुकानदार ने लगाया है।
-------------------------
कपड़ा व्यापारी व पार्षद की शिकायत पर दोनों पक्षों की तरफ से मामला पंजीबद्ध किया गया है। कपड़ा व्यापारी ने घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया है। पूरी घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
संतोष पंद्रे थाना प्रभारी सिविल लाइन।