एक दिन में नहीं हो पाई काउंसलिंग पूरी, आज इन अतिशेष शिक्षकों को फिर से बुलाया गया
स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को सहायक और प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित होनी थी लेकिन संख्या अधिक होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। सिर्फ सहायक शिक्षकों की ही काउंसलिंग हुई। 221 में 195 शिक्षकों को स्कूल भी अलाट कर दिया गया है। गुरुवार को प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
221 सहायक शिक्षकों में 195 को अलाट हुई स्कूलें, आसपास के स्कूलों के सभी पद भर गए
383 प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा स्कूल चयन का मौका, गणित, विज्ञान और कृषि विषय वालों की पहले होगी काउंसलिंग
रीवा। ज्ञात हो कि प्रदेशभर में शिक्षक विहीन स्कूलों को युक्तियुक्तकरण से भरने का स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए। इसकी शुरुआत प्राथमिक और सहायक शिक्षकों से की गई। 28 अगस्त का दिन इनके काउंसलिंग के लिए तय किया गया। बुधवार को मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में सभी शिक्षकों को बुलाया गया। सुबह 10 बजे के पहले ही प्राथमिक और सहायक शिक्षक मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 काउंसलिंग में शामिल होने पहुंच गए थे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू की गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुई काउंसलिंग देर शाम तक जारी रही लेकिन सहायक प्राथमिक शिक्षकों का नंबर नहीं आया। सहायक शिक्षकों में ही पूरी काउंसलिंग का समय खप गया। गुरुवार को सुबह 10 बजे से मार्तण्ड स्कूल में ही प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी।
13 अतिशेष शिक्षक काउंसलिंग में आए ही नहीं
बुधवार को कुल 221 सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की जानी थी। इसमें 13 शिक्षक अनुपस्थित रहे। अतिशेष की लिस्ट में 5 ऐसे शिक्षकों के नाम भी जुड़े हुए थे जो उच्च पद पर प्रमोट होकर नवीन पदांकित संस्था में चले गए थे। इसके अलावा 3 शिक्षक गंभीर बीमार निकले। 3 शिक्षकों ने काउंसलिंग के दौरान वरिष्ठता को लेकर अभ्यावेदन दिया। वहीं 2 शिक्षकों ने स्कूलों को लेकर असमति जताते हुए खुद को किनारे कर लिया।
गणित, विज्ञान विषय के शिक्षकों से होगी शुरुआत
गुरुवार को मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में ही दोबारा से काउंसलिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी। प्राथमिक शिक्षकों की काउसंलिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अतिशेष प्राथमिक शिक्षकों की संख्या 383 है। शुरुआत गणित, विज्ञान, कृषि विषय के शिक्षकों से की जाएगी।
आसपास की स्कूलों की मची रही लूट
काउंसलिंग में शामिल सहायक शिक्षकों ने रीवा शहर के आसपास की स्कूलों को वरीयता दी। इन्हीं स्कूलों का चयन सबसे पहले किया। अधिकांश स्कूलों के पद भर गए हैं। अब गुरुवार को होने वाली काउंसलिंग में प्राथमिक शिक्षकों को जरूर इसका खामियाजा उठाना होगा। आसपास की स्कूलों में रिक्त पद न होने के कारण थोड़ी दूर की स्कूलें चयनित करने पड़ेंगी।