गौप्रेमी सौखीलाल की सिर्फ आवाज सुनकर दौड़ी चली आती हैं गाएं, सीएम ने भोपाल में किया सम्मान

एक तरफ जहां लोग गौवंशों को खुला छोड़ देते हैं। वहीं एक ऐसे भी गौप्रेमी हैं जो आवारा गौवंशों को गोद लेकर उनकी सेवा कर रहे हैं। गौवंशों से उनका इतना प्रेम हैं कि उनकी एक आवाज सुनकर दूर दराज से भी गौवंश दौड़ी चली आती हैं। 10 एकड़ खेत में गौ खेती नहीं करते। सिर्फ गौवंशों का का पान पोषण करते हैं। ऐसे गौ प्रेमी सौखीलाल यादव का भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव ने सम्मान किया है। गोवर्धन पूजन कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश से गौ सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों के नाम मांगे गए थे। संभाग से मऊगंज के सौखीलाल का नाम प्रस्तावित किया गया था। सौखीलाल मऊगंज के गौवंश के गोद लेने के अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।

गौप्रेमी सौखीलाल की सिर्फ आवाज सुनकर दौड़ी चली आती हैं गाएं, सीएम ने भोपाल में किया सम्मान

मऊगंज गौवंश के गोद लेने के अभिया के ब्रांड एम्बेस्डर हैं सौखीलाल
मऊगंज से गौप्रेमियों के रूप में भेजा गया था नाम
मऊगंज। आपको बता दें कि मप्र शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन से सभी कलेक्टर को पत्र जारी किया गया था। इसमें सभी संभाग से गौसेवा के क्षेत्र में सेवारत एक गौसेवी के अभिनंदन का प्रस्ताव शासन को भेजना था। इन गौसवकों का 2 नवंबर को गौवर्धन पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के हाथों सम्मानित किया जाना था। रीवा संभाग से मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम रकरी निवासी सौखीलाल यादव पिता नंदलाल यादव का नाम शासन के पास भेजा गया था। सौखीलाल का सीएम डॉ मोहन यादव ने गोवर्धन पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
40 वर्षों से गौसेवा कर रहे सौखीलाल
मऊगंज जिला के रकरी निवासी सौखीलाल पिछले 40 साल से गौसेवा कर रहे हैं। इतना ही नहीं गौवंश भी सौखीलाल से इस कदर प्यार करते हंै कि उनकी एक आवाज सुनकर उनके पास दौड़े चले आते हैं। सौखीलाल के पास करीब 10 एकड़ पुस्तैनी जमीन है। जमीन पर वह खेती नहीं करते, सिर्फ गौवंशों को ही रखे हुए हैं। इनके पास करीब 150 गौवंश हैं। उनके गौशाला का निरीक्षण मऊगंज कलेक्टर सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कर चुके हैं। इसके अलावा
कलेक्टर मऊगंज की अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं
कलेक्टर मऊगंज ने आवारा मवेशियों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नई पहल शुरू की। कलेक्टर ने गौशाला की शुरुआत की। इसके बाद गौवंशों को गोद लेने का अभियान शुरू किया। कलेक्टर की गौशाला से गोद लेने सौखीलाल पहुंचे। उन्होंने पहले 25 गौवंश लिए। इसके बाद 25 और गौवंश ले गए। तब सौखीलाल के गौवंश प्रेम का प्रशासन को पता चला। मऊगंज कलेक्टर ने अपने अभियान का सौखलाल को ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया है।