Cricket World Cup 2023: नीदरलैंड ने मैच का रुख ही पलट दिया, दक्षिण अफ्रीका को मिली करारी हार

मंगलवार को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हुआ मुकाबला काफी रोमांचक रहा । शुरुआती दौर में लगा कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से इस मैच को जीत लेगी लेकिन नीदरलैंड ने सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे दी और मैच 38 रनों से जीत लिया। नीदरलैंड के कप्तान मैन ऑफ़ द मैच रहे।

Cricket World Cup 2023: नीदरलैंड ने मैच का रुख ही पलट दिया, दक्षिण अफ्रीका को मिली करारी हार

धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया. दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिए। शुरुआती ओवरों में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों ने शानदार बोलिंग की 82 रनों पारी पांच विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के अंतिम 10 ओवर ज्यादा महंगे साबित हुए। 10 ओवर में 104 रन नीदरलैंड ने जुटाए ।यही रन साउथ अफ्रीका के लिए महंगा साबित हुआ। नीदरलैंड ने 8 विकेट खोकर 43 ओवर में 245 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। सिर्फ कप्तान स्काट एडवर्ड्स ने 78 बनाए। नीदरलैंड का स्कोर देखकर ऐसा लगा कि अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज इसे आसानी से बना लेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को मुंह की खानी पड़ी। नीदरलैंड के कप्तान की चतुराई को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भांप नहीं सके। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ही 207 रन पर सिमट गए। के महाराज 40 रन और डी मिलर 43 बनाए। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी टिक नहीं पाए। टी बवुमा 16 रन, क्यू डी कॉक 20 रन, आर व्हेन डेरा ड्यू सेन 4रन,  ए मार्क्रम 1 रन, एच क्लासेन   10 रन,  डी मिलर  43 रन, एम जॉनसेन 9 रन, जी कोएत्जी 22 रन, के महाराज 40, के रबादा9 रन बनाए। एल निडी 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे। 

नीदरलैंड टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ मुकाबले में हमारे मध्य क्रम के बल्लेबाज पूरे ओवर समाप्त होने से पहले ही आउट हो जा रहे थे इसलिए मैंने खुद को नीचे रखा और अंत तक खेलने का फैसला लिया आगे एडवर्स ने बोला कि व्हेन डरमार्क के साथ बल्लेबाजी करने में काफी बेहतर लग रह रहा था क्योंकि वह एक तरफ से बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे।

बारिश के कारण 43 ओवर का हुआ मैच

धर्मशाला में सुबह बारिश के कारण खेल समय पर शुरू नहीं हो पाया 2 घंटे की देरी से पास हुआ दास होने के बाद फिर बारिश शुरू हो गई 1 घंटे बाद जब आसमान साफ हुआ तब मैच शुरू किया गया हालांकि बारिश के कारण दोनों टीमों के ओवर में कटौती कर दी गई सिर्फ 43 43 ओवर का मैच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा