युवक युवती पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बच गए, छूकर निकल गई गोली

शहर में फिर गोली चालन की घटना हो गई। दिन दहाड़े चार की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने युवक युवती पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनों बाल बाल बच गए। गोली छूकर निकल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। बदमाशों की तलाश जारी है।

चिरहुला मंदिर से दर्शन कर गुढ़ चौराहा की तरफ जा रहे थे
ईओडब्लू के सामने ही दो बाइक में सवार युवकों ने की फायरिंग
रीवा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में शहर की प्रसिद्ध चिरहुला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक और युवती पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली दागी है। हालांकि बदमाशों द्वारा किए गए फायर के दौरान गोली युवक के शरीर को छूती हुई निकल गई जिससे युवक और युवती बाल बाल बच गए हैं।  घटना के संबंध में इस वक्त जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक शहर के हजारी चौक निवासी गोपाल गुप्ता नामक युवक अपनी महिला दोस्त के साथ चिरहुला मंदिर में दर्शन करने गया था जहां से वापस लौटते वक्त एसएएफ चौराहा स्थित पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के सामने दो अलग-अलग बाईको में सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया और हाथापाई करते हुए उन पर कट्टे से फायर कर दिया है। हालांकि मिस फायर होने की वजह से युवक और युवती बाल बाल बच गए हैं वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित बिछिया थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान मौके पर पहुंची है और पीडि़त युवक और युवती से घटना की जानकारी एकत्रित करने के बाद बदमाशों की पता चला शुरू कर दी है। पीडि़त युवक की माने तो हमला करने वालों में तमस बंसल नामक युवक शामिल है जो अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चालन कि वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त युवक के मुताबिक हमलावरों ने उनके ऊपर तीन फायर किए हैं लेकिन पुलिस को मौके पर सिर्फ युवक के शरीर पर मिसफायर का निशान मिला है लेकिन मौके पर कोई भी खाली खोखा बरामद नहीं हो सका है। वहीं घटना के दौरान पीछा करने पर भाग रहे एक बदमाश की बाइक भी छूट गई है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।  हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद बिछिया पुलिस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल में जुटी हुई है।