मऊगंज के एक गांव में आधी रात घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप , वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बुधवार की आधी रात को मऊगंज के एक गांव में हल्ला मच गया। गांव में एक मगरमच्छ घुस गया था।जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई ।तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई ।रात भर वन विभाग उसी गांव में डेरा डाले रहा। मगरमच्छ पर नजर रखे था सुबह सोन घड़ियाल से टीम को बुलाया गया। तब रेस्क्यू किया गया।
रीवा। वनमण्डल के वन परिक्षेत्र मऊगंज अंतर्गत ग्राम बहेराडावर में 1 नवंबर की रात लगभग 9 बजे मगरमच्छ का बच्चा गांव की बस्ती में घुस गया था। मगरमच्छ की लंबाई 4-5 फीट एवं उम्र 1-2 वर्ष थी।सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन तिवारी के निर्देशानुसार परिक्षेत्र मऊगंज का वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पानी से भरे टैंक में सुरक्षित रख दिया। ग्रामीणों एवं मगरमच्छ को सुरक्षा हेतु स्टाफ रात भर मौके पर मौजूद रहा। गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे, सोन घड़ियाल अभ्यारण्य की टीम को भी बुलाया गया। और उनके सहयोग से मगरमच्छ के बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्कू कर सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी में सुरक्षित व स्वास्थ्य हालत में छोड़ा गया।
रेस्क्यू टीम में यह शामिल रहे
मगरमच्छ के बच्चे को रेस्क्यू करने में वन परिक्षेत्र मऊगंज से भैयालाल तिवारी वनपाल , संदीप कुमार पटेल वनरक्षक ,दिनेश कुमार पटेल वनरक्षक शामिल रहे।वहीं सोन घड़ियाल अभ्यारण्य टीम में तरुण प्रताप सिंह वनपाल , जोखीलाल वनरक्षक , जगमोहन पाल स्थाईकर्मी शामिल रहे।