मेडिकल कॉलेज में उमड़ी छात्रों की भीड़, जानिए क्या है इसकी वजह

एमबीबीएस और पीजी की सीटों में प्रवेश शुरू हो गया है। प्रदेश और देश भर से प्रवेश के लिए छात्र पहुंच रहे हैं। एमबीबीएस की 113 सीटें आवंटित की गई थी। इसमें से 82 ने रिपोर्टिंग की और 68 ने प्रवेश ले लिया है। वहीं आल इंडिया कोटा से पीजी की सीटों पर अभी 6 ने एडमिशन लिया है। वहीं स्टेट कोटा की काउंसलिंग का प्रथम चरण आज से शुरू होगा। 56 सीटें आवंटित की गई हैं।

मेडिकल कॉलेज में उमड़ी छात्रों की भीड़, जानिए क्या है इसकी वजह

आज से पीजी में स्टेट लेबर काउंसलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया होगी शुरू
vindhyabulletin.com रीवा। ज्ञात हो कि एमबीबीएस और पीजी नीट का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 150 सीटों में प्रवेश होना है। इसमें से 22 सीटें आल इंडिया कोटा के लिए रिवर्ज हैं। इसके अलावा 3 सीटें सेंट्रल कोटा की है। इसके अलावा 125 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इसमें से फिलहाल 113 सीेटें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आवंटित की गई है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र पहुंचने लगे हैं। दूर दूर से छात्र परिजनों के साथ पहुंचे हैं। अब तक 82 सीटों में प्रवेश के लिए छात्र उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इसमें से 68 छात्रों का प्रवेश भी हो चुका है। प्रवेश के लिए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज ने कमेटी भी बनाई हुई है। कमेटी दस्तावेजों का वैरीफिकेशन कर रही है। इसके बाद प्रवेश दे रही है।
गवर्नमेंट स्कूल में पढऩे वालों के लिए सीट आरक्षित
शासन ने घोषणा की थी कि मेडिकल कॉलेज में उन छात्रों को भी प्रवेश में वरीयता दी जाएगी जो गवर्नमेंट स्कूल से पढ़ेंगे। ऐसे छात्रों के लिए भी 5 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। इन सीटों पर सिर्फ गवर्नमेंट स्कूलों से पढऩे वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस योजना के लागू होने से गवर्नमेंट स्कूलों को तवज्जों मिलेगी।
पीजी की 132 सीटों में होगा प्रवेश
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटें बढ़ गई हैं। इस मर्तबा कुल 132 सीटेों में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें से 50 फीसदी सीटें आलइंडिया कोटा से भरी जाएंगी। वहीं 50 फीसदी सीटें स्टेट कोटा से भरी जाएंगी। आल इंडिया कोटे से प्रवेश शुरू हो गया है। 56 सीटों पर आवंटन मिला है। 6 सीटों में प्रवेश हो चुका है। वहीं शनिवार से प्रदेश की सीटों पर काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग में सीटें जो खाली बचेंगी। उन पर दूसरे चरण में प्रवेश लिया जाएगा। आल इंडिया कोटे में पहले चरण में प्रवेश के लिए 14 अगस्त अंतिम तिथि है। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा।
-----------
एमबीबीएस और पीजी की सीटों में प्रवेश शुरू हो गया है। एमीबीबीएस में 82 छात्रों ने रिपोर्ट किया है। इसमें से 68 को प्रवेश भी दिया जा चुका है। पीजी की आलइंडिया कोटे से करीब 6 छात्रों ने प्रवेश लिया है। स्टेट कोटे की सीटों में आज से प्रवेश शुरू होगा।
डॉ आदेश पाटीदार, प्रभारी
पीजी छात्र शाखा, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा