गढ़ टीम लेकर पहुंचे डीईओ, जांच में खरी नहीं उतरी स्कूल, जाएगी मान्यता

गढ़ में दीवार गिरने से एक स्कूल के चार बच्चों की मौत हो गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल के मान्यता की जांच करने सोमवार को डीईओ और तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। जांच करने के बाद प्रतिवेदन डीपीसी को सौंप दिया गया है। अब स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

गढ़ टीम लेकर पहुंचे डीईओ, जांच में खरी नहीं उतरी स्कूल, जाएगी मान्यता
File photo

तीन सदस्यीय टीम ने किया मान्यता से जुड़े मामले की जांच
मान्यता के नियमों पर खरी नहीं उतरी टीम, जांच प्रतिवेदन सौंपा गया
रीवा। ज्ञात हो कि गढ़ में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया था। छुट्टी के दौरान सनराइज पब्लिक स्कूल गढ़ के बच्चे घर जा रहे थे। तभी पास ही एक दीवार भरभरा कर बच्चों के ऊपर जा गिरी थी। इस हादसे में अभिभावक सहित पांच बच्चे दब गए थे। इसमें चार की जान चली गई थी। वहीं एक बच्ची सहित महिला घायल हुई थी। इस हादसे के बाद कलेक्टर ने डीईओ को स्कूल की मान्यता संबंधी जांच के निर्देश दिए थे। सोमवार को तीन सदस्यीय टीम जांच करने गढ़ स्कूल पहुंची थी। टीम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी भी गए थे। जांच में स्कूल मान्यता के नियमों का पालन करते नहीं मिली। स्कूल के पास पर्याप्त खेल मैदान नहीं मिला। इसके अलावा स्कूल में छात्रों के लिए बैठने के लिए कक्षाएं मापदंड में खरी नहीं मिली। स्कूल आने जाने के लिए पर्याप्त रास्ता भी नहीं मिला। स्कूल पूरी तरह से मान्यता के नियमों के विपरीत मिली। जांच के बाद टीम ने प्रस्ताव बनाकर कार्रवाई के लिए डीपीसी के पास भेज दिया है। डीपीसी अब आगे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था। इसमें बीईओ के अलावा बीआरसीसी और संकुल प्राचार्य को शामिल किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद गुप्ता खुद भी मौजूद रहे। टीम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। मान्यता से जुड़े दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।
--------------
तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी। टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया है। मैं खुद मौके पर मौजूद रहा। टीम ने जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है।
सुदामा प्रसाद गुप्ता
जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा