डीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक और लिपिक को किया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। अगडाल स्कूल के निरीक्षण के दौरान नदारद मिली महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया। महिला शिक्षक की जगह पर कोई और शिक्षकीय कार्य करा रहा था। नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसी तरह मार्तण्ड स्कूल के लेखापाल पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। समान स्कूल के प्राचार्य की कुर्सी बदलने का आदेश दिया गया है।

डीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक और लिपिक को किया निलंबित
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि 2 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया संकुल शाउमावि अगडाल जिला रीवा का जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ श्रीमती सरिता तिवारी प्राथमिक शिक्षक पूर्व सूचना स्कूल से नदारद मिली थी। स्कूल में एक बाहर शिक्षक सेवाएं दे रहा था। जानकारी लेने पर पता चला कि उसे महिला शिक्षक ने अपनी जगह रखा हुआ है। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महिला शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
मार्तण्ड स्कूल का लेखापाल भी निलंबित
शासकीय उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमंाक 1 रीवा में पदस्थ लेखापाल ज्ञानेन्द्र कुमार तिवाराी को प्रशासनिक आधार पर अपने कार्य के साथ साथ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रीवा में भी काम करने के निर्देश जारी किए गए थे। ज्ञानेन्द्र कुमार तिवारी आदेश के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। आदेश की अवहेलना की गई। ज्ञानेन्द्र तिवाराी को कदाचरण की श्रेणी में माना गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ज्ञानेन्द्र तिवाराी को निलंबित कर दिया हे। मुख्यालय बीईओ जवा कार्यालय बनाया गया है।
समान प्राचार्य रामजी पटेल होंगे
जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने आदेश जारी कर रामजी पटेल उमावि हाई स्कूल समान को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व तत्काल प्रभाव से सौंपा है। रामजी पटेल को आदेश दिया गया है कि वह स्कूल में पहुंच कर श्रीमती शैलजा सिंह प्रभारी प्राचार्य से प्रभार प्राप्त करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें।