डीजीपी पहुंचे रीवा, घायलों से की मुलाकात फिर घटनास्थल पहुंच कर किया निरीक्षण, मृतक के परिजनों से भी मिले
मऊगंज के पडऱा गांव में हुई घटना का निरीक्षण करने रविवार को भोपाल से डीजीपी रीवा पहुंचे। डीजीपी पहले संजय गांधी अस्पताल गए। घायलों से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। इसके बाद मऊगंज जिला के पडऱा गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किए। मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वापस लौट गए।

पुलिस महानिदेशक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
रीवा। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मऊगंज जिले के गडऱा गांव पहुंचकर दुखद घटना में मृतक रज्जन दुबे के परिजनों से भेंट की तथा उन्हें ढाढ़स बंधाया। पुलिस महानिदेशक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना में शामिल आरोपियों को तत्परता से पकड़कर कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हुई। शांति व्यवस्था बनाने के सभी प्रयास किए गए। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है तथा गांव में शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कुछ आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है। शेष को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने घटना में एएसआई रामचरण गौतम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया तथा कहा कि पुलिस अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रही है। इस दौरान एडीजी इंटेलीजेंस अनिल कुमार, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------
एएसआई स्व. गौतम को दिया जाएगा शहीद का दर्जा, 1 करोड़ परिवार को दिए जाएंगे : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिला मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडऱा गांव में हुई दुर्घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई (25वीं बटालियन)रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रामचरण गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। यह उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा, आस्था और राज्य सरकार की परंपरा व कर्तव्य का प्रकटीकरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रामचरण गौतम की कर्तव्य परायणता और उनका बलिदान चिर-स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए यथा योग्य व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।
-----------------
मऊगंज के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गडऱा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमले में पुलिस के एएसआई के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि राज्य सरकार की शोक संवेदनाएं शोककुल परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना में घायल अन्य पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है। मऊगंज जिले में शाहपुरा थाना अंतर्गत गडऱा गावं में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे शनिवार को क्षेत्रीय तहसीलदार,थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में पुलिस के एएसआई रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में मृत्यु हो गई। घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मऊगंज प्रभारी मंत्री ने घटना के घायलों का जाना हालचाल
गत दिवस मऊगंज जिले के गडऱा गांव में हुई घटना में घायल हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के विषय में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि घायलों के इलाज की यथा योग्य समुचित व्यवस्था करें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं तथा सतत संपर्क में हैं। यह बहुत ही दुखद घटना हुई है। शासन व प्रशासन स्तर पर स्थिति को सामान्य बनाने के सभी प्रयास किए गए हैं। इस दौरान विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिश्रा, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।
मृतक रज्जन दुबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रभारी मंत्री
मऊगंज जिले के शाहपुर थानान्तर्गत गडऱा गांव में गत दिवस हुई घटना में मृतक रज्जन दुबे का अंतिम संस्कार किया गया। मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी व्यक्तियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर ने एएसआई रामचरण गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मऊगंज जिले की दुखद घटना में एएसआई रामचरण गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर मृतक एएसआई रामचरण गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके पार्थिव शरीर को ससम्मान सतना जिले के गुलुआ पवैया गांव के लिए रवाना किया। श्री जामोद ने कहा कि मऊगंज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान एएसआई (एसएएफ) श्री गौतम की आकस्मिक मृत्यु अत्यंत कष्टप्रद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति देने व शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी श्री गौतम को श्रद्धांजलि दी।
कमिश्नर ने घटना में घायल अधिकारियों-कर्मचारियों का अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मऊगंज जिले के गडऱा गांव में हुई घटना में घायल अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों का संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने घटना में घायल तहसीलदार श्री पनिका, थाना प्रभारी श्री भारती, एएसआई एवं घायल पुलिस के जवान के इलाज के बारे में चिकित्सकों से पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का समुचित उपचार किया जाए। कमिश्नर ने मऊगंज जिले के शाहपुर थानान्तर्गत गडऱा गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा आश्वस्त किया कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि गडऱा गांव में स्थिति सामान्य है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।