विधायक रामबाई ने नपा अध्यक्ष को दी गालियां फिर बंदूक तानने की कोशिश
दमोह की पथरिया बसपा विधायक राम बाई एक बार फिर विवादों में हैं । नगर परिषद कार्यालय में नपा अध्यक्ष से गाली गलौज करने और बंदूक तानने की कोशिश किए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में गाली-गलौज करते दिखाई सुनाई पड़ रही है। विवाद ठेकेदार से 5 रुपए की वसूली के आरोप से शुरू हुआ। मामले में विधायक बुरी तरह उलझ गई हैं। थाना तक मामला पहुंच गया है।
दमोह । मामला सोमवार की शाम दमोह जिले के पथरिया तहसील मुख्यालय की नगर परिषद कार्यालय का है। शाम को स्थानीय बहुजन समाज पार्टी की विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष आपस में ही पिल पड़े। विधायक पर ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया गया। इसके बाद ही विवाद बढ़ गया। दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं और गाली गलौज हुई। बात यहां तक बढ़ी की विधायक ने गनमैन से गन छीनने तक की कोशिश की। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो ने विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी है। नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा विधायक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में विधायक रामबाई एवं 3 पार्षदों के विरुद्ध शासकीय कार्य में व्यवधान, शासकीय दस्तावेज फाड़ने, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज भी कर लिया गया है।