अतिथि शिक्षकों पर मंडराया खतरा, सरकार के इस कदम से अब मुश्किल में इनकी नौकरी
तीन दिन चली अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद अब ज्वाइनिंग आदेश भी जारी होने शुरू हो गए है। सहायक शिक्षकों के ज्वाइनिंग आदेश जारी हो गए हैं। अब एक दो दिन में प्राथमिक शिक्षकों के भी आदेश जारी हो जाएंगे। आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों को नई पदांकित संस्था में एक सप्ताह के अंदर आमद दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार सारे पद युक्तियुक्त करण से भर रही है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी खतरे में पढ़ गई है।
काउंसलिंग के बाद सहायक शिक्षकों के जारी हुए आदेश, सहायक शिक्षकों के भी जल्द होंगे जारी
रीवा।ज्ञात हो कि वित्त विभाग ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पद के हिसाब से ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। इसकी शुरुआत सहायक और प्राथमिक शिक्षकों से की गई। रीवा जिला में पहले 633 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई। इसके बाद अभ्यावेदन में कई शिक्षकों के नाम कट गए। अतिशेष 500 के करीब बचे। इनकी काउंसलिंग मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक में आयोजित की गई। बुधवार को पहले दिन सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग आयेाजित हुई। च्वाइस फिलिंग में रिक्त पदों वाली स्कूलें फीड की गई। इसके बाद दूसरे दिन प्राथमिक शिक्षक विज्ञान संकाय और तीसरे दिन कला संकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई। तीन दिनों में यह प्रक्रिया पूरी की गई। काउंसलिंग के बाद अब अतिशेष शिक्षकों को ज्वाइनिंग आदेश जारी किए जा रहे हैं। शनिवार को सहायक शिक्षकों के ज्वाइनिंग आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब एक दो दिनों में शेष सहायक शिक्षकों के भी आदेश जारी कर दिए गए जाएंगे। आदेश में इन शिक्षकों को नई पदांकित संस्था में एक सप्ताह में पहुंच कर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
अतिशि शिक्षकों की उम्मीदों पर फिरने वाला है पानी
सरकर अतिथि शिक्षकों को स्कूलों से हटाने की योजना में है। अतिशेष शिक्षकों से ही रिक्त पदों को भर रही है। इन शिक्षकों के नई पदांकित संस्था में ज्वाइन करने के बाद अतिथि शिक्षकों की भी वहां से छुट्टी कर दी जाएगी। युक्तियुक्तिकरण के कारण ही सरकार अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग के लिए दूसरे चरण की शुरुआत नहीं कर रही है। अब तक पोर्टल बंद है। अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिला था। एक मोटी रकम मिल रही थी। उस पर भी सरकार ने कैंची चला दी है।
माध्यमिक शिक्षकों की जल्द ही शुरू होगी काउंसलिंग
प्राथमिक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षकों की बारी है। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह में माध्यमिक शिक्षकों के भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। माध्यमिक के बाद लेक्चरर और वरिष्ठ शिक्षकों की भी बारी आएगी। माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद इन्हें भी एक सप्ताह में ज्वाइनिंग का अवसर दिया जाएगा। इनके ज्वाइनिंग से भी अतिथि शिक्षकेां के पद खत्म होंगे।
पठन पाठन पूरी तरह से ठप
स्कूलों में इस युक्तियुक्तरण के कारण पठन पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है। सरकार हर दिन नए आदेश जारी कर रही है। इसके कारण स्कूलों में पदस्थ शिक्षक चिंता में है। कुछ दिन पहले सीएम राइज स्कूलों में आसपास के 5 किमी के दायरे में आने वाली स्कूलों के छात्रों को प्रवेश देने का आदेश जारी किया गया था। इससे आसपास की स्कूलों के बंद होने की खतरा मंडराने लगा है। वहीं अब युक्तियुक्तरण की प्रक्रिया से स्कूलों में पठन पाठन भीपूरी तरह से ठप पड़ गई है। स्कूलों में आने वाले दिनों में परीक्षाएं आयोजित होनी है। युक्तियुक्तकरण के कारण कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है।