क्योटी में मिली लाश और दुकान में भड़की आग

क्योटी तालाब में एक युवती की लाश बरामद हुई है। युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी घटना कपड़ा दुकान में घट गई। यहां आग भड़कने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

क्योटी में मिली लाश और दुकान में भड़की आग
युवती की लाश

शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योटी फॉल के नीचे पानी में उतराती युवती की लाश मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। चरवाहों की नजर पानी में उतरा रहे युवती के शव पर पड़ी। इसके बाद आसपास के इलाकों पर खबर पहुंची और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से युवती के शव को बाहर निकलवाया और उसे सिरमौर अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, वहीं युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के आसपास होने की आशंका जताई गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में घटना की जानकारी देकर युवती की शिनाख्तगी के प्रयास में लगी हुई है, फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी।
कपड़ा दुकान में भड़की आग, लाखों का नुकसान
जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग चौराहा में कपड़ा व्यवसायी की दुकान में आगजनी के चलते लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रामबाग चौराहा स्थित कपड़ा दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट के चलते आग लगी, जब तक दुकान संचालक तीरथ गुप्ता पिता सीताराम को जानकारी हुई और वो दुकान पहुंचे तो करीब डेढ़ लाख के कपड़े आगजनी के चलते जलकर नष्ट हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, वहीं पीडि़त दुकानदार ने मामले की शिकायत पनवार थाना पुलिस से की है।