टमस में डूबे मछुआरे का 48 घंटे बाद मिला शव
टमस नदी में नाव पलटने से डूबे मछुआरे का शव 42 घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
मछली मारने के दौरान अमिलकोनी घाट में हुआ था हादसा
रीवा।उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को मंगल मांझी पुत्र कल्लू मांझी 33 निवासी अमिलकोनी थाना चाकघाट मछली मारने के लिये नाव से नदी में उतरा था। इस दौरान उसकी नाव पलट गई थी और वह डूब गया था। घटना की जानकारी होने पर एसडीआरएफ की मदद से पुलिस तलाश कर रही थी। लगातार चली सर्चिंग के बाद मंगलवार की दोपहर युवक का शव बरामद कर लिया गया। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
कुलदेवी मंदिर से चोरी गई प्रतिमाएं झाडिय़ों में मिली
गढ़ थाना क्षेत्र के लौरी गांव में स्थित कुलदेवी की मंदिर से चोरी गई प्रतिमाएं गांव में ही झडिय़ों के बीच से बरामद हो गई है। माना जा रहा है कि अराजक तत्वों ने मंदिर से मूर्ति को निकाल कर झाडिय़ों में फेक दिया है। लिहाजा पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया गया है कि 5 जनवरी को लौरी के कुलदेवी मंदिर से देवी की तीन प्रतिमाएं गायब हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच गांव में ही झाडिय़ों के बीच से बीती रात मूर्तियों को बरामद कर लिया गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी जेपी ठाकुर मौके पर पहुंचे, उनके सामने ही मूर्तियों को झाडिय़ों से निकाल कर दोबारा मंदिर में स्थापित कराया गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिनके द्वारा यह कृत्य किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।