फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
एक किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घर पर ही फंासी के फंंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह घर के लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर मऊगंज पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। घटना स्थल का परीक्षण किया गया। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रीवा। पुलिस ने बताया कि पथरहा निवासी सविता केवट 15 वर्ष रविवार को अपने घर पर अकेले थी। उसके परिजन काम पर बाहर गये हुये थे। शाम के वक्त जब घर लौटे तो किशोरी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ऐसे में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किया। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
बढ़ रहे हैं ऐसी घटनाएं
समय के साथ साथ कम उम्र के बच्चों में आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठाए जाने के मामलों में वृद्धि हो रही है। छोटी छोटी बातों पर युवा और बच्चे जानलेवा कदम उठा लेते हैं। ऐसे में घर के लोगों को इन बढ़ते हुए उम्र के बच्चों की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। समय समय पर बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी परेशानियों को भी जानना जरूरी है। अभिभावक बच्चों के साथ भी समय बिताएं और उन्हें बर्ताव पर नजर रखें।