महिला और नवजात की बोरे में मिली लाश, गले में मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

रीवा में एक और पुल के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बीहर नदी के नीचे मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ही थी कि एक नया मामला सामने आ गया। नैरा नदी में बने पुल के नीचे बोरी में महिला और नवजात का शव मिला है। अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में महिला के गले में निशान मिले हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है।

महिला और नवजात की बोरे में मिली लाश, गले में मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

नैना नदी के पुल के नीचे ककरहा घाट की घटना , सोहागी पुलिस जांच में जुटी
रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरा चौकी अंतर्गत नैना नदी के ककरहा घाट में मंगलवार दोपहर पुल के नीचे बोरे में अज्ञात महिला व एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया।  आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दोपहर करीब 1.30 बजे दी थी। जानकारी  के बाद सोनौरा चौकी प्रभारी, सोहागी पुलिस के साथ एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को त्योंथर स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखवाया है। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अज्ञात महिला और नवजात की पहचान के लिए यूपी के प्रयागराज सहित रीवा जिले के समीपस्थ थाना पुलिस से गुमशुदा महिलाओं से संबंधित जानकारी ले रही है। महिला की फोटो से उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
गला दबाकर हत्या का अंदेशा
त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर महिला की हत्या का संदेह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारण स्पष्ट होंगे। आशंका जताई गई कि महिला और नवजात की हत्या कर उनके शव को ठिकाने लगाने आरोपी ने बोरे में भरकर उसे नैना नदी में फेंका है। घटना स्थल से यूपी की सीमा महज पांच किलोमीटर है, जिससे इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता की यूपी के बदमाश इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बाद एमपी की सीमा में शव फेंककर फरार हो जाते हैं, जिससे पुलिस को शिनाख्तगी मे परेशानी होती है, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है और घटना की सूचना यूपी पुलिस को भी दी गई है।
घटेहा के जंगल में भी अज्ञात महिला का मिला था शव
जनेह थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी अंतर्गत घटेहा महतिया के जंगल में 6 जनवरी को अज्ञात महिला का शव मिला था। इसके बाद अब तक उक्त महिला की शिनाख्तगी नहीं हो सकी है। घटना के एक दिन बाद ही सोहागी थाना क्षेत्र के टमस नदी के घाट में करीब तीन साल की मासूम बच्ची का शव मछुआरों को मिला था, जिसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी। इस मामले में पुलिस ने महिला और मासूम के सेंपल भी डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाए थे, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है। चालू वर्ष की शुरुआत से ही अंधी हत्या के मामले पुलिस के  लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
यूपी सीमा से सटे क्षेत्र बन रहे शवों के डंपिंग प्वाइंट
सोहागी, जनेह, चाकघाट सहित क्षेत्र यूपी की सीमा से लगे हुए हैं, सोहागी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई ऐसी लाश मिली जिनकी पहचान नहीं हो सकी। सूत्र बताते हैं कि यूपी के बदमाश घटना के बाद बचने के लिए एमपी की सीमा में प्रवेश कर शव फेक जाते हैं। जिसके चलते शव की पहचान नहीं हो पाती और आरोपी बच निकलते हैं। बहरहाल चालू वर्ष में दो महिलाओं के साथ ही एक तीन साल की मासूम व एक नवजात का शव मिला जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस उक्त मामलों में यूपी पुलिस से भी संपर्क में है, इसके बावजूद पहचान नहीं हो सकी।