युवक का नाला में मिला शव, परिजनों का फूटा गुस्सा और लगा दिया जाम
परिजनों ने फिर सड़क पर गुस्सा दिखाया। जवा में एक युवक का शव नाले में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और फिर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। घंटों जाम लगा रहा। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पीएम के लिए शव भेज दिया गया है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार जवा निवासी दीपू गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता 24 वर्ष शुक्रवार की शाम से लापता था। रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इस बीच शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव टमस नदी से सटे एक नाले में मिला। सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुये पंचनामा तैयार किया। तभी परिजन पहुंच गये और हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये हंगामा शुरू कर दिये। युवक का शव जवा चौराहा पर रख दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताया। परिजनों की शिकायत लेकर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आयेंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। ऐसे में परिजनों का गुस्सा शांत हो गया। वह पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गए। इसके बाद ही मामला शांत हुआ और सड़क से शव हटाकर जाम खुलवाया गया। जवा अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।