डॉ गहरवार की कुर्सी पर डीन की नजर, टेंशन में डॉक्टर और स्टाफ

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन की नजर रिटायर डॉ एपीएस गहरवार की कुर्सी पर हैं। वह पहले से ही सर्जरी विभाग के रोस्टर मे नाम जोडऩे के निर्देश दे चुके हैं। ओपीडी में पहुंच कर मरीज भी देख चुके हैं। उनके कुर्सी पर कब्जे को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। डीन किसी को पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उनके ओपीडी में प्रैक्टिस शुरू करने से आक्रेाश बढऩा तय माना जा रहा है।

डॉ गहरवार की कुर्सी पर डीन की नजर, टेंशन में डॉक्टर और स्टाफ
File photo

सर्जरी विभाग के ओपीडी के डॉक्टर और स्टाफ की बढ़ गई है टेंशन
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन की नजर अब सर्जरी विभाग पर हैं। वह ओपीडी में रिटायर डॉ एपीएस गहरवार की कुर्सी पर नजर जमाए हुए थे। रिटायरमेंट के बाद ओपीडी में उनकी कुर्सी खाली थी। डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने सर्जरी विभाग के चिकित्सकों को फरमान भी जारी कर दिया था। रोस्टर में नाम भी जोडऩे के लिए कहा था। इस फरमान से सर्जरी विभाग में ही हड़कंप की स्थिति बन गई थी। मंगलवार को सर्जरी विभाग में डीन के पहुंचने की संभावनाओं के कारण स्टाफ और डॉक्टर डरे हुए थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। डीन नहीं पहुंचे। इससे डॉक्टरों और स्टाफ ने राहत की सांस ली। अभी तक श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में ऐसा नहीं हुआ कि कोई डीन ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करेे। नियमों में भी प्रैक्टिस बैन हैं। इसके बाद भी सर्जरी विभाग में जबरन इंट्री की कोशिशों के कारण डॉक्टर और स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ था। मेडिकल कॉलेज के डीन की नियुक्ति रेग्युलर के तौर पर हुई है। इनसे उम्मीद थी कि पदस्थापना के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार आएगा लेकिन ऐसा नहंीं हो पाया। अब अधिकांश् चिकित्सक और स्टाफ डीन से दूरियां बनाने लगे हैं।