औचक निरीक्षण में सुपर स्पेशलिटी पहुंचे डीन, यह डॉक्टर मिले नदारद, नोटिस जारी
बुधवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदूलकर सुपर स्पेशलिटी के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। उन्होंने ओपीडी और आईपीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी में डॉक्टर नदारद थे। मरीजों की लाइन लगी थी। इस पर डीन ने कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया है।
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की संख्या कम हो गई है। कई डॉक्टर नौकरी छोड़ गए हैं। ऐसे में सिर्फ दो ही डॉक्टर मोर्चा सम्हाल रहे हैं। उसमें भी डॉ वीडी त्रिपाठी अवकाश पर चले गए थे। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉ केडी ङ्क्षसह को सुपर स्पेशलिटी में सेवाएं देने के आदेश जारी कर दिए गए थे। डॉ केडी ङ्क्षसह को बुधवार को ओपीडी में बैठना था लेकिन डीन जब निरीक्षण पर पहुंचे तो उनका चेम्बर खाली थी। डॉ केडी सिंह मौके पर मिले ही नहीं। इस पर डॉ मनोज इंदूलकर ने आपत्ति जताई। इस लापरवाही पर डॉ केडी ङ्क्षसह को नेाटिस जारी किया गया है। लापरवाही पर जवाब मांगा गया है।