मेडिकल कॉलेज के लिए डीन की लिस्ट जारी, जानिए रीवा के डॉक्टरों का कहा लगा नंबर और कौन बनेगा यहां का डीन
इंटरव्यू के बाद चिकित्सा शिक्षा ने डीन पद के लिए चयनित सूची जारी कर दी है। इसमें रीवा के डॉक्टरों का कहीं नंबर ही नहीं लग पाए है। वह वेटिंग लिस्ट में भी पीछे हैं। ऐसे में रीवा की डीन की कुर्सी पर कोई और ही पदस्थ होने वाला है। एक नाम पर चर्चा जोंरो पर हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की चयन सूची
डॉ देवेश, डॉ अनुराग और डॉ अवतार वेटिंग में
REWA.ज्ञात हो कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज के लिए रेग्युलर डीन पर के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन के बाद इंटरव्यू आयोजित किया गया। इंटरव्यू के बाद अब चयन सूची जारी कर दी गई है। इसमें 12 चिकित्सकों को अनारक्षित और 3 को अनुसूचित और 3 को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी की चयन सूची में रखा गया है। इसके अलावा अन्य चिकित्कों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। रीवा से तीन डॉक्टरों ने इंटरव्यू दिया था। उनका नंबर ही चयन सूची की पात्रता लिस्ट में नहीं लग पाया है। उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
इन डॉक्टरों ने दिया था इंटरव्यू
रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से डीन पद के लिए पूर्व डीन और चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेश सारस्वत, पूर्व डीन डॉ अवतार सिंह यादव और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर अनुराग चौरसिया ने आवेदन किया था। इसके बाद इंटरव्यू में भी शामिल हुए। लिस्ट जारी होने के बाद इनका चयनित सूची में नंबर ही नहीं लगा। वेटिंग में तीनों की डॉक्टर चले गए हैं। इनके डीन की कुर्सी पर दोबारा बैठने का सपना फिलहाल तो सपना ही रह गया है।
इन 12 में से मिल कोई बन सकता है डीन
वैसे तो अनारक्षित, एसटी, एससी मिलाकर कुल 18 चिकित्सकों का चयन किया गया है। इसमें से 12 अनराक्षित पदों के लिए चयनित चिकित्सकों में से ही किसी का नंबर रीवा के लिए लग सकता है। सूत्रों की मानें तो रीवा में डीन के पद पर मनीष निगम को नियुक्त किया जा सकता है। वह सबसे प्राथमिकता में चल रहे हैं। हालांकि इनकी लिस्ट जारी होने के बाद यदि सब कुछ ठीक रहा तो नियुक्ति आदेश आचार संहिता हटने के बाद ही हो पाएगा।
टॉप 18 में इनका हुआ चयन
वरियता डॉक्टर
01 डॉ संजय दीक्षित
02 डॉ प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर
03 डॉ देवेन्द्र कुमार शाक्य
04 डॉ कविता एन सिंह
05 डॉ अनीता मूथा
06 डॉ परवेज अहमद सिद्दीकी
07 डॉ गीता गुईन
08 डॉ नवनीत सक्सेना
09 डॉ शशि गांधी
10 डॉ मनीष निगम
11 डॉ सुनील अग्रवाल
12 डॉ अक्षय कुमार निगम
----------
अनुसूचित जाति से चयनित
01 डॉ गरीश कुमार रामटेके
02 डॉ अरविंद घनघोरिया
03 डॉ राजधर दत्त
----------
अनुसूचित जनजाति की सूची
01 डॉ संजय कुमार दादू
02 डॉ राजेश गोर
03 डॉ दीपक ङ्क्षसह मरावी