लाड़ली बहनों से ठगी, केवायसी के नाम पर खाते से निकाल लिए 19 हजार
केवायसी के नाम पर कम्प्यूटर सेंटर के संचालक ने लाडलियों के खाते ही खाली कर दिए। कई हितग्राहियों के खाते से राशि गायब कर दी। करीब 19 हजार रुपए बिना जानकारी के ही खाते से निकाल लिए। जब इसकी भनक हितग्राहियों को लगी तो उन्होंने थाना पहुंच कर कम्प्यूटर सेंटर संचालक की शिकायत कर दी है।
REWA। ज्ञात हो कि इस समय शासन महिलाओं और युवतियों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। लाडली बहना योजना से लेकर लाडल आवास योजना, उज्जवला योजना आदि कइ्र योजनाएं शुरू की गई है। इनका लाभ लेने के लिए लाडलियों को केवायसी करानी पड़ रही है। इसी का फायदा भी लोग उठाने लगे है। केवायसी के नाम पर लाडलियों के एकाउंट ही खाली कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम माड़ौ का आया है। यहां के आधा दर्जन लोगों बैकुंठपुर पहुंच कर एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। केवायसी के नाम पर युवक ने राशि ही खाते से गायब कर दी। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इन लाडलियों के खाते से निकाली राशि
जिनके खाते से आहरित की गई है। उसमें उत्तम पाण्डेय पिता बृज मोहन पाण्डेय निवासी कसिहाई, निर्मला देवी साकेत पिता लक्ष्मण साकेत के खाते से तीन मर्तबा 500-500 रुपए निकाला गया है। रामकली साकेत पति लक्ष्मण साकेत के खाते से दो मर्तबा 700 रुपए, राम संजीवन साकेत के खाते से दो बार में 5 हजार, प्रीती ासकेत के खाते से चार बार में 1600 जबकि सोना साकेत के खाते से 4 बा में 500 रुपए, राम शिया साकेत के खाते से दो मर्तबा में 3 हजार निकाल लिए गए हैं।