दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 3 तक न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी ने कहा कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि उन्होंने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। जांच एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिश्वत के आरोप सीबीआई की तरफ से लगाए गए थे। अरविंद केजरीवाल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में भी दावा किया था कि उसके पास सबूत हैं कि रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। तब ईडी की तरफ से शीर्ष अदालत में पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दावा किया था कि रिश्वत को अगडिय़ों के जरिए गोवा भेजा गया, जिसका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने राज्य के विधानसभा चुनाव में किया था। हालांकि, तब सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि ये एक परिस्थितिजन्य साक्ष्य है।