मप्र के इस शहर पर डेंगू का हकर, तेजी से बढ़ रहे मरीज
मप्र की राजधानी ही मच्छरों के कहर से नहीं बच पा रही है। डेंगू तेजी से फैल रहा है। सितंबर महीने में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 20 दिन में सिर्फ भोपाल में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 84 मामले अभी भी एक्टिव बताए जा रहे हैं। डेंगू का कहर रोकने अब मलेरिया विभाग मैदान में उतरा है। टीमें लगा दी गई हैं।

भोपाल। राजधानी में डेंगू तेजी से फैल रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डेंगू के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। अकेले सितंबर महीने की बात करें तो 20 दिन में भोपाल में 100 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इनमें 84 केस अभी भी एक्टिव हैं। डेंगू रोकने के लिए जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा मैदान में 44 टीमों को उतारा गया है, जो घर घर जाकर डेंगू लार्वा सर्वे कर रही हैं। इससे डेंगू का मच्छर नहीं पनप पाता। इसके अलावा जिस घर में डेंगू का मरीज मिल रहा है, वहां फॉगिंग और अन्य रोकथाम के उपाए किए जा रहे हैं। डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी घोषित की है और जयप्रकाश व हमीदिया अस्पताल में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।
पिछले वर्ष कम थी मरीजों की संख्या
इस वर्ष भोपाल में मिले डेंगू मरीजों की संख्या को यदि पिछले वर्ष तुलना में देखा जाए तो यह आंकड़ा ढाई गुना है। वर्ष 2022 सितंबर तक शहर में डेंगू संक्रमितों की संख्या 110 थी, जो इस वर्ष 20 सितंबर तक बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। अकेले अगस्त और सितंबर में 159 डेंगू मरीज दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा रेपिड टेस्ट की गिनती
शहर में 275 डेंगू संक्रमितों की संख्या तब है, जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव को ही डेंगू मरीज मानकर उसकी गिनती की जा रही है। जबकि अधिकतर निजी अस्पताल व क्लीनिक रेपिड टेस्ट से जांच कर डेंगू पॉजिटिव मानकर इलाज शुरू कर रहे हैं। शहर के कई बड़े निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज इलाज रेपिड टेस्ट के बाद इलाज ले रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग गिनती डेंगू की श्रेणी में नहीं कर रहा। *
किस माह कितने मरीज
माह मरीज
जनवरी 19
फरवरी 17
मार्च 26
अप्रैल 11
मई 15
जून 07
जुलाई 16
अगस्त 58
20 सितंबर तक 101
मप्र में भी बढ़ रही है प्रभावितों की संख्या
डेंगू का प्रकोप पूरे मप्र में बढ़ रहा है। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्व डिसीज की वेबसाइट पर 31 जुलाई तक का आंकड़ा दर्ज है। जिसमें मप्र में डेंगू संक्रमितों की संख्या 439 है। इसके बाद अगस्त और सितंबर का डाटा इसमें दर्ज नहीं है। यदि इन बीते 50 दिनों का डाटा जोड़ा जाए तो प्रदेश में डेंगू संक्रमितों की संख्या 500 पार से ज्यादा निकलेगी।
डेंगू के यह है लक्षण
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- शरीर पर पडऩे वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुन: वापस भी आ जाते हैं
- तेज बुखार
- बहुत तेज सिर दर्द
- आंखों के पीछे दर्द
- उल्टी आना और चक्कर महसूस होना
- अपने आस पास स्वच्छता रखें
- पानी को किसी जगह इकट्ठा न होने दें
- मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग करें
- प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करें।