चुनाव ड्यूटी से बचने वालों को रिटायर करेगा विभाग, कलेक्टर ने मांगा प्रस्ताव

चुनाव ड्यूटी लगते ही कर्मचारियों के बीमार होने की बाढ़ सी आ गई है। सभी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। सिफारिश लगा रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा। ऐसे सभी कर्मचारियों से कलेक्टर ने वीआरएस देने के लिए प्रस्ताव विभागों से मांगा है।

चुनाव ड्यूटी से बचने वालों को रिटायर करेगा विभाग, कलेक्टर ने मांगा प्रस्ताव
file photo

रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये हैं कि वह अपने अधीनस्थ कार्यरत 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शारीरिक रूप से अक्षम/अस्वस्थ्य शासकीय सेवकों की जानकारी एवं सप्ताह में प्रस्तुत करें।  उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत अधिकांश शासकीय सेवक निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी अपने अस्वस्थ्य होने संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे ऐसा प्रदर्शित होता है कि उक्त शासकीय सेवकों के शासकीय सेवा के दौरान शारीरिक क्षमता में कमी हुई है, इनके अस्वस्थता के कारण शासकीय कार्य प्रभावित होते हैं। वर्तमान में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हेतु कार्मिक प्रबंधन किए जाने में अत्यंत कठिनाई उत्पन्न हो रही है। निर्वाचन के दौरान गठित मेडिकल बोर्ड में प्रस्तुत आवेदनों के परीक्षण कर प्रस्तुत टीप अनुसार निर्वाचन कार्य में उपयुक्त नहीं पाए गए। साथ ही कुछ शासकीय सेवक विगत कई माह से सेवा से निरंतर अनुपस्थित भी है।  अत एवं उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे शासकीय सेवक जिनके चिकित्सकीय कारणों से शासकीय कार्य निर्वहन में शारीरिक रूप से अक्षम एवं अस्वस्थ्य है तथा निरंतर शासकीय दायित्वों से अनुपस्थित है तथा उनकी 50 वर्ष की आयु और अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है, उन्हें शासन के प्रावधान एवं मूलभूत नियम-56 एवं मध्यप्रदेश सेवा (पेंशन) नियम, 1976 के नियम 42 के अधीन छानवीन करते हुए अनिवार्य सेवा निवृत्त का प्रस्ताव परीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर अपने स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करें ताकि उक्त प्रकरण शासन स्तर पर कार्यवाही हेतु भेजे जा सके।