मानस भवन में 3 दिवसीय पुस्तक मेला का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ और शिक्षकों के लिए कही यह बात

शुक्रवार को मानस भवन में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान शिक्षकों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों व शिखकों में जुनून और समर्पण की जरूरत है। शिक्षक छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा दें।

मानस भवन में 3 दिवसीय पुस्तक मेला का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ और शिक्षकों के लिए कही यह बात

शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में जुनून एवं समर्पण के साथ कार्य करें: उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पुस्तक मेले का किया शुभारंभ
रीवा। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुभारंभ किया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिये लाभप्रद है क्योंकि एक ही छत के नीचे विभिन्न विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाल में सभी स्कूलों की किताबें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री गुणवत्ता से किफायती दर पर उपलब्ध हो रही है। पुस्तक मेले का आयोजन एक अभिनव पहल है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों व अभिभावकों को विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टालों से सामग्री चयन की स्वतंत्रता रहेगी और सस्ते दर पर पाठ्य सामग्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से विक्रेता व अभिभावक दोनों खुश हैं, उन्हें एक ही स्थान पर सभी सामग्री मिल रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा को अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्चतम स्तर तक ले जाने के सभी प्रयास तेजी से जारी है। जिले में सीएम राइज विद्यालयों की स्थापना इसी दिशा में किये जा रहे प्रयास हैं। उन्होंने जल संरक्षण एवं पुराने जल स्त्रोतों के पुर्नजीवन के लिये संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी से सहभागिता की अपेक्षा की तथा पौधरोपण कार्य कर इन्हें सहेजने के लिए तत्पर रहने की बात कही। श्री शुक्ल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि पुस्तक मेले का रिस्पांस अच्छा रहे तो इसे तीन दिन से आगे भी बढ़ाया जाय।


फीस वृद्धि को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं
कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि शासन विद्यालयों में फीस वृद्धि को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं तथा एक ही छत के लिये विद्यालयों की किताबों व अन्य सामग्री की उपलब्धता के उद्देश्य से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। मेले में छात्रों व अभिभावकों को क्रय करने के लिये चयन की स्वतंत्रता है तथा छूट पर किताबें व अन्य सामग्री उपलब्ध हैं। उन्होंने इस आयोजन के प्रचार-प्रसार की भी बात कही ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम को सुभाष बाबू पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
50 से अधिक विक्रेताओं ने लगाए स्टाल   
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने आयोजन के विषय में जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित पुस्तक मेले में 50 से अधिक विक्रेताओं ने विभिन्न विद्यालयों में उपयोग में आने वाली पाठ्य सामग्री के स्टाल लगाये हैं जिनसे अभिभावक व विद्यार्थी पुस्तकें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री छूट के साथ क्रय कर सकते हैं। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिक निगम व्यंकटेश पाण्डेय, प्राचार्य सीएम राइज वरुणेन्द्र प्रताप सिंह, डीईओ सुदामा प्रसाद गुप्ता, सहायक संचालक राजेश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, कमलेश सचदेवा सहित विद्यार्थी व अभिभावक तथा विक्रेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कमलेश अग्रवाल ने किया।