महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच चाकघाट पहुंचे डिप्टी सीएम और तीर्थयात्रियों को हाथों से कराया भोजन

प्रयागराज जाने वाले हजारों लाखों लोग रीवा से गुजर रहे हैं। प्रयागराज में भीड़ बढऩे पर इन्हें रीवा बार्डर सहित अलग अलग जगहों पर रोका जा रहा है। प्रशासन इनके खाने पीने और रुकने का इंतजाम कर रहा है। इसका जायजा लेने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला मंगलवार को खुद चाकघाट पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही तीर्थयात्रियों केा हाथों से भोजन भी कराया। डिप्टी सीएम ने इस दौरान कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा करने वालों को गंगा में सौ डुबकी लगाने के समान पुण्य मिलेगा।

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच चाकघाट पहुंचे डिप्टी सीएम और तीर्थयात्रियों को हाथों से कराया भोजन

लोगों के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम और हालचाल पूछा
बाहर से आए तीर्थयात्री डिप्टी सीएम को बीच में पाकर हुए गदगद, सेल्फी भी ली
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रीवा से चाकघाट तक हर होल्डिंग प्वाइंट का जायजा लिया और तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, ठहरने, पानी, चाय तथा सुरक्षा के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कुंभयात्रियो से संवाद कर उन्हें भोजन पानी भी वितरित किया। उप मुख्यमंत्री ने रीवा में हरिहरपुर मोड़ , जोगिनहाई टोल प्लाजा, बेलवापैकान, मनगवां, श्रीयुत कालेज गंगेव, सोहागी टोल प्लाजा तथा चाकघाट रैन बसेरा में महाकुंभ यात्रियों से भेंटकर उन्हें नि:शुल्क भोजन और पानी का वितरण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार रीवा संभाग के सभी जिलों में प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गयी हैं। जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में आमजन सेवाभाव से तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन, पानी, चाय की सुविधा दें रहे हैं। देश भर से तीर्थयात्री प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी स्नान करके महाकुंभ का पुण्य लाभ ले रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सेवा करने वालों को गंगा में सौ डुबकी लगाने के समान पुण्य मिलेगा। तीर्थयात्रियों की सेवा में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। महाशिवरात्रि पर्व तक रीवा प्रयागराज मार्ग पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहेगी। प्रयागराज में अधिक भीड़ होने पर ही वाहनों को रोका जायेगा। अभी वाहन निर्बाध रूप से रीवा प्रयागराज मार्ग से कुंभ के लिए जा रहे हैं।


बाहरी राज्यों से आए लोगों के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों से किया संवाद श्रीयुत कालेज गंगेव तथा चाकघाट रैन बसेरा में कर्नाटक, हैदराबाद और महाराष्ट्र से आये तीर्थयात्रियों से संवाद किया। कर्नाटक के बीजापुर जिले से आये कृष्णाप्पा तथा राजू ने तीर्थयात्रियों को जगह-जगह सुविधा की प्रशंसा की। तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री तथा मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कई तीर्थयात्रियों ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के साथ सेल्फी ली। रीवा प्रयागराज मार्ग पर जनअभियान परिषद के स्वयंसेवकों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा भी जगह-जगह भोजन, पान, बिस्किट, चाय और फलों का वितरण किया जा रहा है। मनगवां में सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर नगर पंचायतों द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए खिचड़ी और पानी का वितरण किया जा रहा है। सोहागी में एसएन पब्लिक स्कूल कांकर द्वारा तीर्थयात्रियों को भोजन और पानी का वितरण किया जा रहा है। भ्रमण के समय विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, भाजपा  जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, एसपी विवेक सिंह, चीफ इंजी. पीडब्ल्यूडी संजय खाण्डे, संभागीय प्रबंधक आरडीसी उमेश सिंह, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला, ईई पीएचई संजय पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक औद्योगिक विकास निगम यूके तिवारी, संभागीय समन्वयक जनअभियान परिषद प्रवीण पाठक, राजगोपाल मिश्रा चारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा ड्यूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


चाकघाट रैन बसेरा का लिया जायजा
चाकघाट रैन बसेरा में उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से तीर्थयात्रियों के लिए किये गये प्रबंधों की जानकारी ली। पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी तथा नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि रैन बसेरा में रात दिन तीर्थयात्रियों को ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय तथा उपचार की सुविधा दी जा रही है। हजारों यात्री इसका लाभ उठा रहे हैं। मौके पर उपस्थित रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि रैन बसेरा एक महीने से लगातार संचालित है। इसमें तीन पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। एसडीएम त्योंथर संजय जैन, सीएमओ चाकघाट तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर मिलकर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कर रहे हैं। आसपास की ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संगठन भी तीर्थयात्रियों की सेवा में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
चार प्वाइंटों में मेडिकल टीम तैनात
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चार प्वाइंटों पर मेडिकल टीम तैनात की गयी है। रैन बसेरा में तैनात मेडिकल टीम तीर्थयात्रियों को दवाओं का लगातार वितरण कर रही है। मौके पर उपस्थित डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रयागराज में भीड़ और वाहनों का दबाव बढऩे पर रीवा प्रयागराज मार्ग पर यातायात व्यवस्थित करना बड़ी चुनौती रहा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने 24 घण्टे तैनात रहकर व्यवस्थायें बनायी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल तथा एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा ने सहयोगी पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के साथ चाकघाट और सोहागी में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।
उप मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर में चढ़ाया ध्वज

रीवा से चाकघाट तक तीर्थयात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का उप मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने ग्राम बेलवा पैकान में हनुमान जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करके मंत्रोच्चार के बीच ध्वज चढ़ाया। उप मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।