सुपर स्पेशलिटी पहुंचे डिप्टी सीएम के दिखे कड़े तेवर, अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी...जानिए किस बात पर बिफरे
डिप्टी सीएम शुक्रवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में कलेक्टर, कमिश्नर, डीन, अधीक्षक और डॉक्टरों की डिप्टी सीएम ने क्लास लगाई। बैठक में डिप्टी सीएम के कड़े तेवर देखने को मिले। वह बाहर से आने वाले कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट को होने वाली असुविधा पर नाराज हुए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बाहर से डॉक्टर आते हैं, उनके रहने खाने की व्यवस्था कराएं। चंद रुपयों के लिए परेशानी न हा। उन्होंने कहा सर्किट हाउस बनवा रहे हैं। वहां डॉक्टरों को रुकवाइए। डिप्टी सीएम ने कहा हम व्यवस्थाएं बनाने में लगे हैं और आप सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे। बैठक में उनका फोकस बायपास सर्जरी पर ही रहा।

डिप्टी सीएम ने कहा जल्द ही शुरू होंगे डीएम व एमसीएच पाठ्यक्रम
रीवा। शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। सीटीवीएस में ओपन हार्ट सर्जरी के मरीज से मुलाकात की। इसके बाद सभी डॉक्टरों, डीन, अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य मुद्दा सीटीवीएस की व्यवस्थाओं पर केन्द्रित रहा। उन्होंने स्टाफ और इक्यूपमेंट की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही कहा कि ओपन हार्ट सर्जरी रुकनी नहीं चाहिए। डिप्टी सीएम ने बाहर से आने वाले डॉक्टरों की सुविधाओं का भी ख्याल रखने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द शुक्ल ने कहा कि रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है। अल्प समय में ही इस अस्पताल की अपनी पहचान बन गई है। यहाँ पदस्थ चिकित्सकों ने गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज किया है। इसे और बेहतर बनाने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। चिकित्सकों सहित सहयोगी स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया सतत जारी रखी जाए।
उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से पदों की पूर्ति की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए की जाने वाली बाईपास सर्जरी के संबंध में डॉक्टर्स व सहयोगी स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में नियमित बाईपास किए जाएं। इसके लिए यदि बाहर से एनेस्थेटिक विशेषज्ञ व अन्य सहयोगी स्टाफ को बुलाया जाए तो उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ होंगे। इससे यहां अध्ययन करने वाले चिकित्सकों की सुविधाएं भी अस्पताल को मिलने लगेंगी। उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों के पदोन्नति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण चल रहा है। इसे और गति देते हुए निश्चित समय सीमा में पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंसर यूनिट की स्थापना विन्ध्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इसका निर्माण कार्य भी प्रगति में है। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एमआरआई एवं नवीन कैथलैब शीघ्र स्थापित कर दी जाएगी। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ राहुल मिश्रा सहित चिकित्सक तथा निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
--------------------
उप मुख्यमंत्री हृदय रोग से पीडि़त मरीज का हालचाल जाना
रीवा। आयुष्मान योजना की सहायता से सिरमौर क्षेत्र के रहने वाले 39 वर्षीय दिनेश साहू का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में मिट्रल वाल प्रत्यारोपण का जटिल सफल ऑपरेशन किया गया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल पहुंच कर मरीज का हाल चाल जाना और उपस्थित चिकित्सकों से मरीज की स्थिति जानी तथा सफल ऑपरेशन के लिये चिकित्सकों व स्टाफ को बधाई दी।
--------------
निर्माण कार्य का किया अवलोकन
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विस्तार भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया।
-----------------